UPPSC Question Paper in Hindi PDF | UPPCS Previous Year Paper PDF Download

इस पोस्ट की मदद से यूपीपीएससी पिछले वर्ष प्रश्न पत्र पेपर डाउनलोड कर सकते है अगर आप आगामी यूपीपीसीएस की तैयारी करते है और जानना चाहते है UPPSC Question Level तो यही एक साधन है जिसके माध्यम से UPPCS Question Level के बारे मे बेहतर जानकारी पा सकते है |

UPPCS परीक्षा की तैयारी करते समय सबसे पहले UPPCS Exam Pattern के साथ-साथ UPPCS Syllabus के बारे मे भी सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योकि बिना डिटेल सिलैबस और एक्जाम पैटर्न के तैयारी करना ही नहीं परीक्षा पास करना भी काफी मुश्किल है अगर आप UPPSC Exam Pattern के साथ UPPSC Syllabus के बारे मे जान लेते है फिर Exam Qualify करने मे आसानी हो जाती है |

UPPSC Exam Pattern | UPPCS Exam Pattern

UPPSC Pre Exam मे Objective Type Questions पुछे जाते है वही UPPSC Mains Exam मे Subjective यानि लिखित परीक्षा होते है अगर आप ये दोनों परीक्षा पास कर लेते है फिर Interview होता है उसके बाद फ़ाइनल सेलेक्ट होते है|

आइए जानते है UPPSC परीक्षा पैटर्न के बारे मे – 

UPPCS Exam मे कुल 3 चरण होते है यानि फ़ाइनल सेलेक्ट होने तक 3 चरण को पास करना होता है जो इस प्रकार है – 

  • Prelims Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)
  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)

UPPSC Prelims Exam Pattern in Hindi

  • प्रिलिम्स परीक्षा में कुल 2 पेपर होते है|
  • पेपर 1 सामान्य अध्ययन (General Studies) 150 मार्क्स का होता है|
  • पेपर-2 सामान्य अध्ययन II (General Studies-II), CSAT 100 मार्क्स का होता है|
  • प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है|
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होता है|
  • UPPCS Prelims परीक्षा Offline Mode में OMR Sheet पर होता है|
  • इसमे निगेटिव मार्किंग 1/3 है|

UPPSC Mains Exam Pattern in Hindi

  • यूपीपीएससी मेंस परीक्षा में कुल 8 विषय का पेपर है|
  • इसमे कुल 1500 मार्क्स का क्वेश्चन पूछा जाता है|
  • ये एक्जाम भी ऑफलाइन लिया जाता है|
  • मुख्य परीक्षा पेन पेपर के जरिए यानि लिखित रूप में होता है|

प्रिलिम्स और मेंस परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमे पास Candidates का मेरिट बनता है फिर फाइनल सेलेक्शन होता है यानि जॉइनिंग फिक्स होता है|

UPPSC Previous Year Question Papers PDF

UPPCS Previous Year Question PDF Paper I 

»Click & Download PDF«

UPPCS Previous Year Question PDF Paper II 

»Click & Download PDF«

UPPSC एक्जाम पैटर्न और पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र पीडीएफ़ उपलब्ध करवाया गया है एक्जाम पैटर्न को जानिए और एक्जाम पेपर को डाउनलोड करें और तैयारी में लग जाए|

Leave a Reply