SSC GD Constable PDF: यदि इसबार आप भी एसएससी जिडी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये नोट्स पीडीएफ़ आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसबार सिलेबस बदल दिया गया है बदले सिलेबस के अनुसार ssc gd जीके पीडीएफ़ यहाँ से प्राप्त करें एवं तैयारी करें|
SSC GD GK/GS Syllabus 2022-2023 in Hindi
एसएससी जिडी 2022-2023 परीक्षा में सामान्य अध्ययन से कुल 20 प्रश्न पूछा जाएगा और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए जाएंगे, और 1 गलत होने पर .50 सही अंक काट लिए जाएंगे यानि 1/4 नेगेटिव मार्किंग है|
- General Knowledge
- History
- Geography
- Polity
- Economics
- General Science
- Physics
- Chemistry
- Biology
- Current Affairs
SSC GD Constable Vacancy
शुरू में नोटिफिकेशन के अनुसार 24369 पद के लिए ही भर्ती निकाली गई थी लेकिन जब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आई तो पोस्ट को बढ़ाकर 45 हजार से अधिक कर दिया गया यह सभी स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है|
ध्यान रखे कितना भी सीट के लिए बहाली निकाली जाए लेकिन आपको तो एक ही सीट चाहिए न इसके लिए बहुत मेहनत से तैयारी करना पड़ेगा क्योंकि बेरोजगारी बहुत ज्यादा है जिसके कारण आवेदन भी अधिक छात्र किए होंगे|
इसलिए खुश होने से अच्छा अपना मौका समझकर ज्यादा मेहनत करके एक सीट पक्का करें क्योंकि दिएर ऐसा मौका नहीं मिलने वाला है इसलिए सिलेबस एवं एक्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए जमकर तैयारी करें| एवं अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें एवं मॉक टेस्ट लगाए|
SSC GD Constable GK PDF in Hindi
एसएससी जिडी जीके पीडीएफ़ के साथ कंप्युटर से संबंधित पीडीएफ़ भी उपलब्ध करवाया गया है जो की महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में कंप्युटर से संबंधित भी 1-2 प्रश्न देखने को मिलते है|
- SSC GD 5000+ GK GS One Liner Questions & Answers PDF
- Static GK Important Questions and Answers PDF in Hindi
- Computer Related Important Full Forms PDF Download
- 500+ Computer MCQs PDF in Hindi Free Download
SSC GD Science Question PDF
सामान्य विज्ञान में तीन विषय प्रमुख रूप से शामिल होते है भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीवविज्ञान सभी का नोट्स उपलब्ध है आप इसे भी रिवाइज करने के लिए डाउनलोड करें|