आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए General Science (सामान्य विज्ञान) के 1000 महत्वपूर्ण Objective Question Answer Part-19 शेयर कर रहा हूँ, दोस्तो ये सभी Science MCQ सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी है ये General Science Objective Question Answer Series मे साइंस से सभी टॉपिक जैसे: Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), Biology (जीवविज्ञान) से सम्मिलित Objective Question Answer दिया गया है !
General Science MCQ: दोस्तों एक पोस्ट मे 1000 Science MCQ बहुत ज्यादा हो जाता है आप शायद एक दिन मे 1000 Vigyan Question Answer पढ़ भी नहीं पाएंगे इसलिए इसको Part by Part बाँट दिया गया है यानि Samanya Vigyan Part-1,2,3 ……. 20 तक कर दिया गया है और प्रत्येक Science Part मे Samanya Vigyan के 50 प्रश्न और उत्तर दिया गया है आप अपनी सुविधा अनुसार जब-जब समय मिले आप एकबार मे 50 Science Question Answer पढ़ सकते है |
दोस्तों ये 1000 सामान्य विज्ञान सवाल और जवाब प्रश्नोत्तर सीरीज मे पिछले सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछा गया प्रश्न को शामिल किया गया है ताकि आप सभी का Revision के साथ-साथ तैयारी भी हो जाएगा क्योकि Previous Year General Science Question Answer के अलावा नए पैटर्न को देखते हुए Expected (संभावित) प्रश्न, सामान्य विज्ञान लुसेंट (Lucent General Science) भी शामिल किया गया है जो की अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए प्रत्येक जनरल साइंस पार्ट को जरूर पढ़े |

General Science (सामान्य विज्ञान) 1000 Most Important MCQ in Hindi, Part- 19
901) श्रेणी में जोड़े गए प्रतिरोध का मान बढ़ाने से वोल्टमीटर की सीमा —
a.) अपरिवर्तित रहती है
b.) बढ़ती है
c.) घटती है
d.) इनमे से कोई नहीं
902) वोल्टमीटर है —
a.) विभवांतर मापने वाला एक उपकरण
b.) धारा मापने वाला एक उपकरण
c.) प्रतिरोध मापने वाला एक उपकरण
d.) इनमे से कोई नहीं
903) डीजल की गुणवत्ता को निरूपित करने वाले मात्रक का नाम है —
a.) कंबशन संख्या
b.) ऑक्टेन संख्या
c.) सेटेन संख्या
d.) इगिनशन संख्या
904) एंटी-फ्रिज एजेंट का कार्य है —
a.) रेडिएटर को जंग से बचाना
b.) इंजन को ज्यादा ठंडा करना
c.) रेडिएटर में पानी की खपत कम करना
d.) रेडिएटर का पानी जमने से रोकना
905) निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ बहुत अच्छा चालक है ?
a.) लोहा
b.) तांबा
c.) चाँदी
d.) सोना
906) Co2 किस्म के अग्निनशामक को किस रंग से पेण्ट की जाती है ?
a.) कृमि
b.) लाल
c.) कला
d.) हरा
907) गैस वेल्डिंग में ब्लोपाइप को प्रज्वलित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग करना चाहिए ?
a.) पेट्रोल लाइटर
b.) माचिस
c.) घर्षण लाइटर
d.) मोमबत्ती
908) प्रकाश का रंग मूलतः निम्नलिखित तथ्य पर निर्भर करता है —
a.) प्रकाश का तरंगदैर्य
b.) प्रकाश उत्सर्जित करने वाले स्रोत पर
c.) उस ताप पर, जिस पर प्रकाश उत्सर्जित हो रहा है
d.) वह माध्यम जिससे गुजरकर प्रकाश नेत्र पर पहुँच रहा है
909) नाभिकीय संयत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्या कार्य है ?
a.) न्यूट्रॉनों को अवशोषित करना
b.) न्यूट्रॉनों को त्वरित करना
c.) न्यूट्रॉनों को उत्पन्न करना
d.) न्यूट्रॉनों को धीमा करना
910) धारा को मापने का मापक विदित है —
a.) वोल्टमापी
b.) अवोमापी
c.) ओम-मापी
d.) अमीटर
Q.911) श्यानता …….से सम्बंधित विशेषता है —
a.) ईंधन
b.) पिकरिक जल
c.) स्नेहन तेल
d.) इनमे से कोई नहीं
Q.912) अम्ल वर्षा किस पर्यावरण प्रदूषण से बनती है ?
a.) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
b.) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
c.) ओजोन व कार्बनडाइऑक्साइड
d.) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Q.913) अधिकतम शाकाहारी प्रोटीन पाय जाते है—
a.) अनाजों में
b.) दालों में
c.) सब्जियों में
d.) दूध में
Q.914) किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है ?
a.) सल्फ्यूरिक अम्ल
b.) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
c.) नाइट्रिक अम्ल
d.) एसिटिक अम्ल
Q.915) दूर-दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है —
a.) 20 सेमी
b.) 24 सेमी
c.) 25 सेमी से अधिक
d.) 5 सेमी
Q.916) थर्मामीटर में भरने के लिए पारा क्यों उपयुक्त है ?
a.) यह काँच की दीवारों से नहीं चिपकता है
b.) यह दिखने में चमकीला है व आसानी से पढ़ा जा सकता है
c.) यह ताप का सुचालक है
d.) उपर्युक्त सभी
Q.917) निम्नांकित में से किस प्रकाश में लघुत्तम तरंगदैर्य होती है ?
a.) लाल
b.) नीला
c.) हरा
d.) बैंगनी
Q.918) रेडियो सक्रियता क्रिया में होता है —
a.) एक भारी नाभिक छोटे नाभिक में टूटता है
b.) दो हल्के नाभिक मिलकर एक भारी नाभिक का निर्माण करते है
c.) एक नाभिक ऊर्जा का उत्सर्जन करता है
d.) एक भारी नाभिक का विखंडन बमबारी द्वारा हल्के कण न्यूट्रॉन के साथ होता है
Q.919) ध्वनि की तीक्ष्णता (Shrillness ) किस पर निर्भर करता है ?
a.) विस्तीर्णता (Amptitude )
b.) आवृति (Frequency )
c.) गति (Speed )
d.) दिशा (Direction )
Q.920) आवृतियों की परास से अधिक ब्रॉडबैंड संचरण सिंगनल भेजता है , निम्न रुप में —
a.) रेडियो तरंगे
b.) विधुत -चुम्बकीय तरंगे
c.) विधुतीय तरंगे
d.) चुम्बकीय तरंगे
Q.921) एक अस्थाई चुम्बक का चुम्बकत्व नष्ट होता है —
a.) जब चुम्बकत्व बल कम होता है
b.) जब चुम्बकत्व बल हटता है
c.) जब चुम्बकत्व बल समान रहता है
d.) जब चुम्बकत्व बल नहीं हटता है
Q.922) घूर्णन गति में बल के अनुरूप है —
a.) बल आघूर्ण
b.) कोणीय गति
c.) बल
d.) आवेश
Q.923) चुम्बकीय पदार्थ पारगम्यता इकाई से कुछ कम होती है , कहलाते है —
a.) लौह चुम्बकीय
b.) प्रतिचुम्बकीय
c.) अनुचुम्बकीय
d.) इनमे से कोई नहीं
Q.924) हवा में ध्वनि का वेग निम्न से प्रभावित नहीं होता है —
a.) वायु में दाब बढ़ने से
b.) वायु की संरचना से
c.) वायु के ताप में परिवर्तन से
d.) वायु में आद्रता बढ़ने से
Q.925) निम्नलिखित के अणु में गतिज ऊर्जा न्यूनतम होती है —
a.) गैस
b.) द्रव
c.) ठोस
d.) तीनो अवस्थाओं में समान
926) कोई गाड़ी उलट जाएगी यदि —
a.) वह हल्की होगी
b.) वह कम चौड़ी होगी
c.) उसका गुरुत्व-केंद्र आधार के बाहर होगा
d.) उसका गुरुत्व केंद्र काफी निचे होगा
927) एक घूमती हुई वस्तु का कोणीय वेग निम्न के सन्दर्भ में व्यक्त किया जाता है —
a.) प्रति मिनट चक्रण
b.) प्रति सेकेण्ड रेडियन
c.) दोनों में से एक
d.) इनमे से कोई नहीं
928) क्वांटम सिद्धांत सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
a.) नील्स बोर
b.) अलबर्ट आइंस्टीन
c.) मैक्स प्लांक
d.) मैक्सबोर्न
929) सूखा सेल (Dry Cell ) में धन ध्रुव का कार्य कौन करता है ?
a.) कार्बन की छड़
b.) जस्ता का छड़
c.) एल्युमिनियम
d.) नाइक्रोम
Q.930) एक पादप कोशिका, जंतु कोशिका से अनुपस्थिति में भिन्न होती है —
a.) सैन्ट्रियोल्स की
b.) राइबोसोम्स की
c.) माइटोकॉन्ड्रिया की
d.) केन्द्रक की
931) ‘गोबर गैस ‘ में मुख्य रूप से पायी जाती है —
a.) क्लोरीन
b.) हाइड्रोजन
c.) एथिलीन
d.) मिथेन
932) नोबल गैसों की परमाणुकता होती है —
a.) शून्य
b.) एक
c.) दो
d.) तीन
933) एथिलीन के बहुकलन से प्राप्त होगा —
a.) नाइलॉन
b.) पॉलीप्रोपिलीन
c.) पॉलीएथिलीन
d.) पॉलीविनाइल क्लोराइड
934) पेशियों के अनॉक्सी श्वसन के दौरान ग्लूकोज आंशिक रूप से निम्नलिखित में से किसमे विघटित होता है ?
a.) एथिल एल्कोहल
b.) मेथिल एल्कोहल
c.) लैक्टिक एसिड
d.) साइट्रिक एसिड
935) प्रकाश संश्लेषण के अध्ययन के लिए किये गए क्रियाकलापों में प्रायोगिक पौधों को 2 -3 दिन अँधेरे में रखा जाता है , ताकि —
a.) क्लोरोफिल नष्ट हो जाए
b.) पत्तो में स्थित एंजाइम नष्ट हो जाए
c.) पत्ता नर्म पड़ जाए
d.) पत्ता स्टार्चरहित हो जाए
936) मनुष्य के उत्तको में DDT की सांद्रता अधिक पायी जाती है, यह उदहारण है —
a.) जैव भार का
b.) जैव आवर्धन का
c.) जैव निम्नीकरण का
d.) जैव घटक का
937) किस पौधे की पत्तियाँ कांटे में रूपांतरित हो जाती है ?
a.) गुलाब
b.) एजाला
c.) कैकटस
d.) लेमना
938) क्रमशः A और B रूधिर वर्ग वाले पिता और माता —
a.) AB रूधिर वर्ग वाले बच्चे को जन्म दे सकते है
b.) O रूधिर वर्ग वाले बच्चे को जन्म नहीं दे सकते है
c.) O रूधिर वर्ग वाले बच्चे को जन्म दे सकते है
d.) B रूधिर वर्ग वाले बच्चे को जन्म दे सकते है
939) आपेक्षित आर्द्रता —
a.) बढे हुए ताप के साथ बढ़ती है
b.) बढे हुए ताप के साथ घटती है
c.) घटे हुए ताप के साथ घटती है
d.) ताप के बढ़ने या घटने से कोई सम्बन्ध नहीं रखता
940) जिस प्रक्रम के द्वारा सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा संचरित होती है, उसे क्या कहते है ?
a.) चालन
b.) संवहन
c.) विकिरण
d.) अंतरिक्षी विक्षोभ
941) तापन में का वाष्प उसी तापमान के जल से अधिक प्रभावकारी क्यों होता है ?
a.) वाष्प गैसीय अवस्था में है और जल द्रव अवस्था में
b.) वाष्प में अतिरिक्त ऊष्मा होती है , जिसको वाष्पन की गुप्त ऊष्मा कहते है
c.) दोनों
d.) इनमे से कोई नहीं
942) द्रवचालित ब्रेक और द्रवचालित लिफ्ट युक्तियाँ है, जिनमे तरल का प्रयोग किसका संचरण करने के लिए होता है ?
a.) बल
b.) संवेग
c.) दाब
d.) शक्ति
Q.943) ऊँट किसके कारण मरुस्थल में आसानी से अनुकूलित हो जाता है ?
a.) कुकुद, जिसमे चर्बी के रूप में खाद संगृहीत रहता है
b.) जठर में उपापचयी जल संगृहीत करने वाली जल कोशिकाएं
c.) केन्द्रिकित लाल रूधिर कोशिकाएं
d.) आँखों एवं नसाद्वारो के पास बालो का उगना
944) यदि अलवणजल की स्वस्थ मछली को लवणजल में रख दिया जाए, तो वह मछली —
a.) निर्जलित होकर मर जाएगी
b.) आफ़ुल्लित होकर मर जाएगी
c.) सूक्ष्मजैविक संक्रमण से ग्रस्त होकर मर जाती है
d.) कोई समस्या अनुभव नहीं करती है
945) ओम किसका संकेत है ?
a.) ओम
b.) वोल्ट्मीटर
c.) प्रतिरोधकता
d.) आवेश
946) रेगिस्तानी पौधों में पत्तियों की जगह कांटे होते है , इसका कारण है —
a.) स्वयं को अत्यधिक वाष्पोत्सर्जन से बचाने के लिए
b.) प्रजनन
c.) कोई कारण नहीं
d.) कारण अज्ञात है
947) फारेनहाइट प्रणाली में वायुमंडल दाब पर पानी का जमाव बिंदु क्या है ?
a.) 32°F
b.) -32°F
c.) -312°F
d.) None
948) विधुतलेपन (Electroplating )में वह पदार्थ जिस पर लेपन (Plating ) किया जाता है, उसे निम्नलिखित प्रकार से लेते है —
a.) एनोड की तरफ
b.) कैथोड की तरफ
c.) एनोड एवं कैथोड के मध्य
d.) तीसरे इलेक्ट्रोड की तरह
949) निम्नलिखित अम्लों में सबसे शक्तिशाली अपचायक (Reducing Agent ) कौन-सा है ?
a.) फॉर्मिक अम्ल
b.) एसिटिक अम्ल
c.) प्रोपियोनिक अम्ल
d.) क्लोरोएसिटिक अम्ल
950) एम्पियर माप ……..में इस्तेमाल किया जाता है ?
a.) तापमान
b.) बिजली
c.) प्रकाश
d.) वजन