General Science Important MCQ for Competitive Exam Part- 18 | विज्ञान प्रश्नोत्तर हिन्दी में

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए General Science (सामान्य विज्ञान) के 1000 महत्वपूर्ण Objective Question Answer Part-18 शेयर कर रहा हूँ, दोस्तो ये सभी Science MCQ सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी है ये General Science Objective Question Answer Series मे साइंस से सभी टॉपिक जैसे: Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), Biology (जीवविज्ञान) से सम्मिलित Objective Question Answer दिया गया है !

General Science MCQ: दोस्तों एक पोस्ट मे 1000 Science MCQ बहुत ज्यादा हो जाता है आप शायद एक दिन मे 1000 Vigyan Question Answer पढ़ भी नहीं पाएंगे इसलिए इसको Part by Part बाँट दिया गया है यानि Samanya Vigyan Part-1,2,3 ……. 20 तक कर दिया गया है और प्रत्येक Science Part मे Samanya Vigyan के 50 प्रश्न और उत्तर दिया गया है आप अपनी सुविधा अनुसार जब-जब समय मिले आप एकबार मे 50 Science Question Answer पढ़ सकते है |

दोस्तों ये 1000 सामान्य विज्ञान सवाल और जवाब प्रश्नोत्तर सीरीज मे पिछले सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछा गया प्रश्न को शामिल किया गया है ताकि आप सभी का Revision के साथ-साथ तैयारी भी हो जाएगा क्योकि Previous Year General Science Question Answer के अलावा नए पैटर्न को देखते हुए Expected (संभावित) प्रश्न, सामान्य विज्ञान लुसेंट (Lucent General Science) भी शामिल किया गया है जो की अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए प्रत्येक जनरल साइंस पार्ट को जरूर पढ़े |

 General Science (सामान्य विज्ञान) 1000 Most Important MCQ in Hindi, Part- 18 

851) पॉवर लाइन प्रणाली में तापीय सुरक्षा स्विच किससे बचने के लिए किया जाता है ?
अतिभार
ताप बढ़ोतरी
शॉर्ट सर्किट
अति वोल्टता
 
852) सीरीज रिएक्टरों में सामान्यता होता है —
न्यून प्रतिरोध
उच्च प्रतिरोध
न्यून प्रतिबाधा
उच्च प्रतिबाधा
 
853) कोई बल नहीं उत्पन्न होता है ,जब —
दो समान्तर तारों में एक ही दिशा में धारा प्रवाहित होती है
दो समान्तर तारों में विपरीत दिशाओ में धारा प्रवाहित होती है
धनावेश एक चुम्बक के ध्रुवो के बीच में उर्ध्व गति करता है
धनावेश धारावाही सोलेनाइड के अक्ष के सहारे गति करता है
 
854) तापमान के बढ़ने के साथ परमाणुओं का औसत वेग —
घटता है
बढ़ता है
पहले बढ़ता है बाद में घटता है
पहले घटता है बाद में बढ़ता है
 
855) कोयले के जलने से बनती है —
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन और नाइट्रोजन दोनों
 
856) वायु की संघटक गैसें सामान्यता होती है —
नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
केवल नाइट्रोजन
केवल ऑक्सीजन
केवल कार्बन मोनोऑक्साइड
 
857) हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते है, क्योंकि वे —
वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते है
दिन के समय कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते है
वायु को शुद्ध करने के लिए उससे ऑर्गन का उपभोग करते है
दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते है और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

 

858) वैधुत उपकरणों पार केवल तभी कार्य करना चाहिए जब वह उचित रूप से भूसमर्पित हो, ऐसा क्यों —
क्योंकि भूसमर्पण उपस्कर वैधुत उपकरण को सुन्दर बनाता है
क्योंकि जब विधुत लघु-पथन होता है ,तब उपभोक्ता को बिना कोई नुकसान पहुँचाए विधुतधारा भूमि में प्रवेश कर जाती है
क्योंकि यह विधुत उपकरण को बहुत सस्ता बनाता है
इनमे से कोई नहीं
 
859) माइक्रोस्कोप प्रयुक्त किया जाता है —
तारों को देखने के लिए
रक्त दाब को जांचने के लिए
सूक्ष्म वस्तुए देखने के लिए
ताप की जांच करने के लिए
 
860) ओ.टी.सी (OTC ) दवा क्रोसिन एक ……दवा है ?
दर्दनाक
ज्वरनाशक
उपर्युक्त दोनों
रोगाणु रोधक
 
861) ऑन्कोलॉजी किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है ?
अस्थि-सुषिरता
मधुमेह
कैंसर
वृक्क संबंधी विफलता
 
862) जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को क्या कहा जाता है ?
फ्लेजिला
एट्रिक्स
व्लॉस्ट
सिलिण्डरी
 
863) मल्टीमीटर से जाँच करते समय, ओपेन प्रधिरोध का पठन होगा —
शून्य
अनंत
उच्च परन्तु सहन्ता के लिए
न्यून परन्तु शून्य नहीं
 
864) 1 माइक्रोन है —
0 .1 मिमी
0 .01 मिमी
0 .001 मिमी
0 .0001 मिमी
 
865) चम्बकीय ध्रुव है —
केवल उत्तरी ध्रुव
केवल दक्षिणी ध्रुव
दोनों
इनमे से कोई नहीं
 
866) बाहरी व्यास की सकेंद्रीयता निम्नलिखित द्वार जांची जा सकती है
वर्नियर कैपिलर
बाहरी माइक्रोमीटर
डायल टेस्ट सूचक
ट्यूब माइक्रोमीटर
 
867) रेलवे की रेल पटरियाँ सामान्यतः निम्नलिखित की बनी होती है —
माइल्ड स्टील
मध्यम कार्बन स्टील
0 .8 से 0 .9 % कार्बन वाली मिश्र धातु स्टील
उच्च कार्बन स्टील
 
868) यीस्ट द्वारा ग्लूकोज के किण्वन से कौन-सी वस्तुएं प्राप्त होती है ?
ऑक्सीजन और जल
कार्बन डाइऑक्साइड और जल
एल्कोहल और जल
कार्बन डाइऑक्साइड और एल्कोहल
 
869) लौह आवरण वाला स्विच बंद किया जाता है, जब इसका हैंडिल होता है —
क्षैतिज रूप से निचे
ऊपर
निचे
क्षैतिज रूप से बाई ओर
 
870) किसी फ्यूज की फ़्यूजक धारा किसके समानुपाती होती है ?
फ्यूज तार का व्यास
फ्यूज तार का व्यास का वर्ग
फ्यूज तार का व्यास का 3 /4
इनमे से कोई नहीं
 
871) चल लौह (Moving Iron ) किस्म के यंत्र खा प्रयुक्त किए जाते है ?
केवल AC आपूर्ति में
केवल DC आपूर्ति में
दोनों प्रकार की आपूर्ति में
इनमे से कोई नहीं
 
872) इंडक्शन मोटर के स्टार डेल्टा स्टार्टर में —
स्टेटर परिपथ में प्रतिरोध रखा जाता है
मोटर तथा स्टार्टर में कम की हुई वोल्टता प्रयुक्त की जाती है
प्रयुक्त वोल्टता प्रतिकला लाइन वाल्टता की 57 .8 % होती है
रोटर परिपथ में प्रतिरोध रखा जाता है
 
873) घरेलू रेफ्रिजरेटर मोटर की HP रेटिंग है —
अंशात्मक (Fractional )
2
1
3
 
874) एयर सर्किट ब्रेक में आर्क को बुझाने के लिए प्रयुक्त माध्यम है —
द्रव
गैस
वायु
इनमे से कोई नहीं
 
875) इन्वर्टर परिपथ प्रयुक्त होता है —
निम्न आवृति को उच्च आवृति में बदलने हेतु
AC वोल्टेज को DC वोल्टेज में बदलने हेतु
DC वोल्टेज को AC वोल्टेज में बदलने हेतु
उच्च आवृति को निम्न आवृति में बदलने हेतु
     
876) दूरबीन से जीवित कोशिका को सर्वप्रथम किसने देखा था ?
वान ल्युवेन हॉक ने
एन ग्रिउ ने
रॉबर्ट ब्राउन ने
रॉबर्ट हुक ने
 
877) क्षुद्रतम जीवित कोशिका है —
जीवाणु की
माइकोप्लाज्मा की
विष्णु की
यीस्ट की
 
878) प्राथमिक ग्रिउ सब स्टेशन में —
किसी विशेष उपभोक्ता का पॉवर आपूर्ति के लिए वोल्टेज कम किया जाता है
वितरण और सर्विस लाइन के लिए आवश्यक वोल्टेज की आपूर्ति के लिए वोल्टेज कम किया जाता है
प्राथमिक संचरण के लिए उत्पादित वोल्टेज को ऊँचा किया जाता है
प्राथमिक वोल्टेज से समुचित द्वितीयक वोल्टेज तक वोल्टेज को निचा किया जाता है

 

879) उच्चतम इलेक्ट्रॉन बंधुता एवं आबंध ऊर्जा वाला सबसे अधिक पाया जाने वाला हैलोजन है —
F
Cl
Br
I
 
880) दो बूंदो को एक बून्द में बदलने के लिए एक-दूसरे को मिला दिया जाता है इस प्रक्रिया में —
ऊर्जा मुक्त होती है
ऊर्जा अवशोषित होती है
यहां ऊर्जा में कोई परिवर्तन नहीं होता है
बूंदो का आयतन घटता है
 
881) प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में बदलने के लिए व्यवहृत उपकरण है —
एमीटर
गैल्वेनोमीटर
रेक्टिफायर
ट्रांसफार्मर
 
882) कालाजार किसके द्वारा होता है ?
प्लाज्मोडियम
ट्रिपैनोसोमा
लिशमैनिया डोनोवेनाइ
बैलेंटिडियम
 
883) वाष्पोत्सर्जन की माप कौन करता है ?
सोनोमीटर
पोटोमीटर
पोटेंशियोमीटर
पोरोमीटर
 
884) एरोबिक श्वसन के दौरान अंदर लिए हुए वायु में O2 की प्रतिशत कितना है ?
10 %
21 %
30 %
40 %
 
885) सबसे हल्की धातु कौन-सी है ?
Li
Ag
Cu
Fe
 
886) कपूर का शोधन होता है —
ऊर्ध्वपातन द्वारा
क्रिस्टलन द्वारा
आसवन द्वारा
अवसादन द्वारा
 
887) p -कक्षक में अधिकतम एलेक्ट्रॉनों की संख्या है —
2
3
6
10
 
888) निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्र अवस्था में प्रकृति में पाया जाता है ?
सोना
एल्युमिनियम
लोहा
टाइटेनियम
 
889) फर्मी किसका इकाई है ?
ऊर्जा की
लम्बाई की
बल की
संवेग की
 
890) बर्नौली का सिद्धांत किसके संरक्षण सिद्धांत पर आधारित है ?
द्रव्यमान
रेखीय संवेग
कोणीय संवेग
ऊर्जा
 
891) ध्रुवन की घटना किसमे दिखाई पड़ती है ?
ध्वनि तरंगो में
वैधुत चुम्बकीय तरंगो में
अनुप्रस्थ यांत्रिक तरंगो में
अनुदैर्य यांत्रिक तरंगो में
 
892) एक डायनेमो………..ऊर्जा को ………ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?
ऊष्मा,वैधुत
यांत्रिक ,वैधुत
गुरुत्वीय ,वैधुत
प्रकाश, वैधुत
 
893) किसी तारे का तापक्रम किस नियम के उपयोग से मापा जाता है ?
स्टीफेन-वोल्टजमान का नियम
रेले-जिन का नियम
प्लांक का नियम
वीन का नियम
 
894) निचे दिए गए में से कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर व बहुत तन्य है —
कर्बोरन्डम
टंगस्टन
काष्ट आयरन
नाइक्रोम
 
895) खानो में अधिकतर धमाके ,परस्पर मिलने के कारण क्या होते है ?
ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन
एसिटिलीन के साथ ऑक्सीजन
हवा के साथ मिथेन
इनमे से कोई नहीं
 
896) हाल में वैज्ञानिको ने पदार्थ के कौन-से सबसे छोटा भाग का आविष्कार किया था ?
क्वार्क
प्रोटॉन
न्यूट्रॉन
पॉजीट्रॉन
 
897) शुष्क सेल है —
चतुर्थक सेल
प्राथमिक सेल
द्वितीयक सेल
इनमे से कोई नहीं
 
898) यूरिया को प्रायः खाद की तरह प्रयोग किया जाता है ,क्योंकि वह स्रोत है —
कार्बोहाइड्रेट्स का
खनिजों का
नाइट्रोजन का
इनमे से कोई नहीं
 
899) सुचालको में विधुत-चुम्बकीय तरंगो का वेग कितना होता है ?
उच्च
कम
अत्यधिक उच्च
बहुत कम
 
900) ‘विधुत-ऊर्जा’ की इकाई क्या होती है ?
वोल्ट एम्पियर
किलोवाट
वाट
किलोवाट घंटा

ऊपर दिया गया साइंस प्रश्नोत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अतिमहत्वपूर्ण है कृपया पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे-

TAG- General Science Important Objective Question Answer, Science MCQ, Science pdf important for All Exams, Competitive Exams Science One Liner Questions, Science GK Question in Hindi, Important 1000 Science Questions, 500 Science general knowledge question answer, general Science questions and answers pdf in Hindi, जनरल साइंस हिन्दी pdf, 1000 सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तर, 1000 विज्ञान सवाल और जवाब, सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर, सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर pdf, सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर हिन्दी मे, सामान्य विज्ञान नोट्स, सामान्य विज्ञान pdf, सामान्य विज्ञान लुसेंट, Lucent Science Question Answer pdf, General Science Question and Answer for Railway Exams, Exam Score Science, Science pdf by exam scorer, Science Question Answer for Competitive Exam, General Science Question and Answer for SSC Exam, General Science Question and Answer for Competition Exams.

Leave a Reply