आज पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए General Science (सामान्य विज्ञान) के 1000 महत्वपूर्ण Objective Question Answer Part-17 शेयर कर रहा हूँ, दोस्तो ये सभी Science MCQ सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी है ये General Science Objective Question Answer Series मे साइंस से सभी टॉपिक जैसे: Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), Biology (जीवविज्ञान) से सम्मिलित Objective Question Answer दिया गया है !
General Science MCQ: दोस्तों एक पोस्ट मे 1000 Science MCQ बहुत ज्यादा हो जाता है आप शायद एक दिन मे 1000 Vigyan Question Answer पढ़ भी नहीं पाएंगे इसलिए इसको Part by Part बाँट दिया गया है यानि Samanya Vigyan Part-1,2,3 ……. 20 तक कर दिया गया है और प्रत्येक Science Part मे Samanya Vigyan के 50 प्रश्न और उत्तर दिया गया है आप अपनी सुविधा अनुसार जब-जब समय मिले आप एकबार मे 50 Science Question Answer पढ़ सकते है |

दोस्तों ये 1000 सामान्य विज्ञान सवाल और जवाब प्रश्नोत्तर सीरीज मे पिछले सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछा गया प्रश्न को शामिल किया गया है ताकि आप सभी का Revision के साथ-साथ तैयारी भी हो जाएगा क्योकि Previous Year General Science Question Answer के अलावा नए पैटर्न को देखते हुए Expected (संभावित) प्रश्न, सामान्य विज्ञान लुसेंट (Lucent General Science) भी शामिल किया गया है जो की अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए प्रत्येक जनरल साइंस पार्ट को जरूर पढ़े |
General Science (सामान्य विज्ञान) Most Important MCQ, Part- 17
801) निम्नलिखित में से किसकी प्रत्यास्था सर्वाधिक है ?
रबर
एल्युमिनियम
स्टील
उपर्युक्त सभी
802) स्थायी चुम्बक के लिए सर्वाधिक उपयुक्त धातु कौन-सा है ?
ताम्बा
लोहा
इस्पात
कोबाल्ट
803) द्रव का अणुभार बढ़ने से उसकी श्यानता —
घटेगी
बढ़ेगी
इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
इनमे से कोई नहीं
804) श्वेत प्रकाश देखने पर साबुन के बुलबुले में रंग दिखाई पड़ते है, क्योकि उसका होता है —
प्रकीर्णन
वर्ण-विक्षेपण
विवर्तन
व्यतिकरण
805) एक लड़की झूले में बैठकर झूल रही है ,यदि उठकर एकाएक खड़ी हो जाए तो दोलन काल–
कम हो जायेगा
बढ़ जायेगा
अपरिवर्तित रहेगा
दोलन रूक जायेंगे
806) निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है ?
ताम्बा
यूरेनियम
एल्युमिनियम
चाँदी
807) न्यूक्लियर रिएक्टर में मॉडरेटर का प्रमुख कार्य होता है —
रिएक्टर के शक्ति स्तर में परिवर्तन करना
न्यूट्रॉनों की गति कम करना
रिएक्टर की विखंडन अभिक्रिया के ताप को बाहर निकलना
उपर्युक्त सभी
808) यदि एक कण का वेग अपने आरंभिक मान का एक-तिहाई कर दिया जाता है ,तो कण की गतिज ऊर्जा हो जाएगी —
9 गुनी
1 /9 गुनी
3 गुनी
1 /3 गुनी
809) निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
हाइड्रोजन
डीजल
केरोसिन
कोयला
Q.810) लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है —
जल गैस
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
कार्बन डाइऑक्साइड
Q.811) कौन-सा उर्वरक तनु सल्फ्यूरिक एसिड के साथ अमोनिया गैस संसाधित करने से तैयार किया जाता है ?
बेसिक कैल्सियम नाइट्रेट
यूरिया
कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
अमोनिया सल्फेट
Q.812) जब सोडियम ,फ़्लोरिन से अभिक्रिया करता है ,तो —
इस तरह बना हुआ यौगिक गलित अवस्था में विधुत का सुचालक होता है
प्रत्येक फ़्लोरिन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खो देता है
प्रत्येक सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है
एक सह-संयोजक (कोवेलेंट) बंध बनता है
Q.813) ध्रुवन होता है —
अनुप्रस्थ तरंगो में
अनुदैर्य तरंगो में
दोनों में
किसी में नहीं
Q.814) रेल की पटरियों के निचे चौड़े लकड़ी के पट्टे (स्लीपर्स) लगाए जाते है —
शॉक एवसर्वर के रूप में कार्य करने के लिए
फिश-प्लेट को ठीक तरह से बैठाने के लिए
गाड़ी द्वारा उत्पन्न दवाब कम करने के लिए
पटरियों को समानांतर रखने के लिए
Q.815) एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकेण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है ?
बैरोमीटर से
एनीमोमीटर से
हाइग्रोमीटर से
स्ट्रोबोस्कोप
Q.816) निम्नलिखित में से किसके लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है ?
स्याही सोखना
भूमिगत जल का ऊपर उठना
सूती कपड़ो पर पानी की बूंदो का फैलना
पौधों की जड़ो से इसके पत्तो तक पानी का ऊपर उठना
Q.817) छोटे रंगीन टुकड़ो से बनने वाले आश्चर्यजनक आकारों को देखने के लिए उपयोग में लाया जानेवाला यंत्र है —
केलिडोस्कोप
बायोस्कोप
माइक्रोस्कोप
इपिडियास्कोप
Q.818) दूध की शुद्धता मापन करता है —
हाइड्रोमीटर
मैनोमीटर
फैदोमीटर
लैक्टोमीटर
Q.819) नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O ) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
मंदक
शीतलक
परिरक्षक
नियंत्रक
Q.820) एक मानव शरीर में अनैच्छिक मांसपेशियां कहां होती है ?
लिंब
दिमाग
दिल
जबान
Q.821) V वोल्टेज का सप्लाई पर तीन शाखाएँ समान्तर में जुडी है, कौन-सा परिमाण समान होगा ?
प्रत्येक शाखा में धारा
प्रत्येक शाखा का शक्ति गुणांक
प्रत्येक शाखा का फेज अंतर
प्रत्येक शाखा पर वोल्टेज
Q.822) शोषण विधि में रेफ्रिजरेंट प्रयोग होता है —
फ्रीऑन
कार्बन डाइऑक्साइड
अमोनिया
ल्यूटेन
Q.823) इलेक्ट्रोलक्स सिस्टम में ऊष्मा देने के लिए प्रयोग किया जाता है —
मिट्टी तेल का का बर्नर
विधुत हीटर
स्टोव
इनमे से कोई नहीं
Q.824) रेफ्रिजरेंट में उच्च ऊष्मा होती है —
गुप्त ऊष्मा
विशिष्ट ऊष्मा
सेंसिबल ऊष्मा
इनमे से कोई नहीं
Q.825) इलेक्ट्रॉनिक डिटेक्टर लीकेज कैसे देखा जाता है ?
बुलबुले से
लैम्प के प्रकाश से
फ्लेम के रंग परिवर्तन से
ट्यूब के रंग परिवर्तन होने से
826) वांडर वॉल्स ने समीकरण PV =RT को सही किया , इसको किस पर लागु करने के लिए —
एक आदर्श गैस पर
वास्तविक गैस पर
आदर्श एवं वास्तविक गैस पर
उपर्युक्त में से कोई नहीं
827) किसी अर्द्धचालक की चालकता —
ताप के बढ़ने से हमेशा घटती है
उसके ताप के बढ़ने से हमेशा बढ़ती है
अशुद्धि मिलाने से हमेशा बढ़ती है
अशुद्धि मिलाने से हमेशा घटती है
828) भारतीय रेलवे में A .C ट्रेक्शन में प्रयोग किया जानेवाला वोल्टेज है —
1500 V
440 V
25000 V
इनमे से कोई नहीं
829) किसी बॉडी (पिंड) का जड़त्व आघूर्ण निर्भर करता है –
इसके द्रव्यमान पर
इसके द्रव्यमान तथा अर्द्धव्यास पर
इसके द्रव्यमान तथा अक्ष के चारो ओर द्रव्यमान के वितरण पर
इसके द्रव्यमान और वेग पर
830) मनुष्य द्वारा काटने के लिए प्रयोग किये जाने वाले दांतो का क्या नाम है ?
कृन्तक दाँत (Incisors )
श्रवदन्त(Canines )
चवर्ण दाँत (Molars )
पूर्ण चवर्ण दाँत (Premolars )
831) भारी पानी (Heavy Water ) का आणविक भार (Molicular Weight ) क्या है ?
12
14
16
20
832) दृढ़ता गुणांक का माप है —
सामर्ध्य
दृढ़ता
प्रत्यास्था
इनमे से कोई नहीं
833) रोटामीटर का प्रयोग पाइपों में क्या मापने के लिए किया जाता है ?
वेग
दाब
विसर्जन
घूर्णन
834) सूक्ष्म जीवाणुओं युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है —
जीवाणुओं का नाश करना
जीवाणुओं की विकास की गति घटाना
जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
जीवाणुओं के जीवद्रव्य का संकुचन करना
835) पौधा प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है, वह प्रक्रिया है —
रसाकर्षण क्रिया
श्वसन क्रिया
प्रकाश संश्लेषण
पुनरोत्पादन क्रिया
836) ध्वनि तरंगे है —
लंबवत
तिर्यक (तिरछी)
आंशिक लंबवत ,आंशिक तिर्यक
कभी कभी लंबवत,कभी कभी तिर्यक
837) मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या कितना होता है ?
46
23
48
50
838) शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओ का/की —-
समान गति होती है
समान त्वरण होता है
समान बल होता है
इनमे से कोई नहीं
839) नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है —
रक्तचाप
साँस गति
ह्रदय की धड़कन
इनमे से कोई नहीं
Q.840) ‘X ‘किरणे किसको पार नहीं कर सकती है ?
लकड़ी को
मानव अस्थि को
मांस को
त्वचा को
841) किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी.सी.जी. टिका दिया जाता है ?
पोलियो
यक्ष्मा (टीबी)
हेपेटाइटिस
खसरा
842) रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?
हेनरी बैकवेरल
सत्येन्द्रनाथ बोस
जोन्स जैकब बर्जेलियस
अल्बर्ट आइंस्टीन
843) ‘नाइट्रोजन साइकल ‘ में भाग नहीं लेता है ?
बैक्टीरिया
कार्बन डाइऑक्साइड
दोनों
इनमे से कोई नहीं
844) किसी अक्रिय गैस के बाह्यतम शेल में इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है ?
6
7
8
9
845) मेंडलीफ के अनुसार तत्वों के गुण आवर्ती फलन होते है —
परमाणु भार के
परमाणु आयतन के
परमाणु संख्या के
परमाणु घनत्व के
846) निम्नलिखित में कौन-से युग्म में ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों है ?
Na और K
Ba और S
Ca और Mg
Fe और CO
847) यीस्ट एक एंजाइम स्रावित करता है जो किण्वन के लिए उत्तरदायी होता है यह एंजाइम है —
इन्वर्टेज
जाइमेज
डिहाइड्रोजिन्स
एल्डोलेज
848) पौधों में फ्लोएम का क्या कार्य है ?
भोजन संवहन पत्तियों से पौधे के अन्य भागो तक
श्वसन के लिए ऑक्सीजन का संवहन
अवशोषित लवणों का संवहन
भोजन निर्माण
849) सूर्य के निरंतर ऊष्मा व प्रकाश मिलने का क्या कारण है ?
हाइड्रोजन का विखंडन होना
हीलियम का विखंडन होना
हाइड्रोजन का फ्यूजन (संलय )होना
हीलियम का फ्यूजन होना
850) निम्नलिखित में से किसके कारण दूध का रंग सफ़ेद होता है ?
कैरोटीन
रेनिन
लैक्टोस
केसिन