Competitive Exam 1000 Science MCQ in Hindi Part- 16 | सामान्य विज्ञान अब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर

Hello Friends,
आप सभी का स्वागत है Educational Site ExamScorer.in पर !

आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए General Science (सामान्य विज्ञान) के 1000 महत्वपूर्ण Objective Question Answer Part-10 शेयर कर रहा हूँ, दोस्तो ये सभी Science MCQ सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी है ये General Science Objective Question Answer Series मे साइंस से सभी टॉपिक जैसे: Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), Biology (जीवविज्ञान) से सम्मिलित Objective Question Answer दिया गया है !

General Science MCQ: दोस्तों एक पोस्ट मे 1000 Science Quiz बहुत ज्यादा हो जाता है आप शायद एक दिन मे 1000 Vigyan Question Answer पढ़ भी नहीं पाएंगे इसलिए इसको Part by Part बाँट दिया गया है यानि Samanya Vigyan Part-1,2,3 ……. 20 तक कर दिया गया है और प्रत्येक Science Part मे Samanya Vigyan के 50 प्रश्न और उत्तर दिया गया है आप अपनी सुविधा अनुसार जब-जब समय मिले आप एकबार मे 50 Science Question Answer पढ़ सकते है |

science mcq

ये 1000 सामान्य विज्ञान सवाल और जवाब प्रश्नोत्तर सीरीज मे पिछले सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछा गया प्रश्न को शामिल किया गया है ताकि आप सभी का Revision के साथ-साथ तैयारी भी हो जाएगा क्योकि Previous Year General Science Question Answer के अलावा नए पैटर्न को देखते हुए Expected (संभावित) प्रश्न, सामान्य विज्ञान लुसेंट (Lucent General Science) भी शामिल किया गया है जो की अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए प्रत्येक जनरल साइंस पार्ट को जरूर पढ़े |

 General Science (सामान्य विज्ञान) 1000 Most Important MCQ in Hindi, Part- 16 

751) निम्नलिखित यौगिकों में से माउथवाश एवं टूथपेस्ट में एंटीसेप्टिक के रूप में सामान्य रूप से उपयोग किया जाता है ?
बोरेक्स
शोरा
हाइड्रोजन परऑक्साइड
सोडियम क्लोराइड
 
752) रासायनिक रूप से ‘मिल्क ऑफ़ मैंगनेशिया’ क्या है ?
मैग्नीशियम कार्बोनेट
सोडियम बाइकार्बोनेट
कैल्सियम हाइड्राक्साइड
मैंग्नीशियम हाइड्राक्साइड
 
753) वह एंजाइम जो ग्लूकोस को एथिल एल्कोहल में परिवर्तित करता है ,क्या है ?
इन्वर्टेज
माल्टेज
जाइमेज
डायस्टेस
 
754) दूध सफेद दिखाई देता है, क्योकि —
यह प्रकाश को विलीन करता है
इसमें प्रोटीन होता है
इसमें शर्करा होता है
यह आपतित प्रकाश को परावर्तित करता है
 
755) निम्नलिखित विटामिनों में से किसमें कोबाल्ट होता है ?
विटामिन B1
विटामिन B2
c) विटामिन B6
विटामिन B12
 
756) एक व्यक्ति पृथ्वी की अपेक्षा चन्द्रमा पर अधिक ऊँचा उछल सकता है , क्यों —
चन्द्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं है
b) चन्द्रमा पर गुरुत्व कम है
चन्द्रमा का तल कोमलतर है
इनमे से कोई नहीं
 
757) रक्त समूह का सार्वभौम ग्राहक (Universal Recipient ) है ?
O
AB
A
B
 
758) जल को शुद्ध करने के लिए उसमे मिलाया जाता है —
एक्वा गार्ड
क्लोरीन
सोडियम
ऑक्सीजन
 
759) किसी स्प्रिंग की स्थितिज ऊर्जा उस समय न्यूनतम होती है , जब —
उसमे सम्पीड़ित किया जाता है
इसे विस्तारित किया जाता है
यह अपनी सामान्य लम्बाई में होती है
यह अपनी सामान्य लम्बाई में हो और भूतल से कुछ ऊपर रखी जाए
 
Q.760) पृष्ठ तनाव का कारण है —
प्रतिकर्षक बल
ससंजक बल
स्थिर वैधुत आकर्षण
घर्षण
 
761) जब कोई पिंड एक स्थित बिंदु के परितः किसी तल में घूम रहा होता है, तो इसका कोणीय संवेग निर्दिष्ट होता है —
त्रिज्या के अनुदिश
कक्षा की स्पर्श रेखा के अनुदिश
घूर्णन तल पर 45 डिग्री के कोण पर झुकी रेखा के अनुदिश
घूर्णन कक्ष के अनुदिश
 
762) पानी में नमक मिलाने पर , पानी के क्वथनांक और हिमांक —
बढ़ जायेगा
क्रमशः बढ़ व घट जायेगा
घट जायेगा
क्रमशः घट व बढ़ जायेगा
 
763) महासागर में डूबी हुई वस्तुओ की स्थिति जानने के लिए निम्नलिखित में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
ऑडियोमीटर
गैल्वेनोमीटर
सेक्सटैंट
सोनार
 
Q.764) मैक 1 (Mach 1 ) से अधिक की स्पीड सुपर सॉनिक स्पीड कहलाती है, हाइपरसॉनिक स्पीड कितने मैक से अधिक की स्पीड कहलाती है ?
मैक 2
मैक 3
c) मैक 4
मैक 5
 
765) गुरुत्व के अंतर्गत गिरते हुए पिंडो के लिए किसी दिए हुए बिंदु पर निम्नलिखित में से कौन-सी राशि नियत रहती है ?
गतिज ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
त्वरण
उपर्युक्त सभी
 
766) हाइपरमेट्रोपिया से क्या तात्पर्य है ?
दीर्घ दृष्टि
निकट दृष्टि
वर्णान्धता
रतौंधी
 
767) इंटरनेट पर सूचनाओं एवं आंकड़े के आदान-प्रदान के सिस्टम को कहा जाता है —
नेट सर्फिंग
ई -मेल
डाटा नेटवर्क
प्रोटोकोल
 
768) प्राथमिक इंद्रधनुष में अंदर व बाहर की ओर कौन-सा रंग होते है ?
बैंगनी-लाल
हरा -लाल
नीला-लाल
पीला-हरा
 
769) बर्फ पर स्केटिंग का प्रयोग यह प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है, की जब बर्फ दवाब के अधीन होती है , तो —
गलन बिंदु निचे जाता है
गलन बिंदु में कोई असर नहीं पड़ता
गलन बिंदु ऊपर चला जाता है
धातु के साथ घर्षण का गुणांक कम हो जाता है
 
770) पानी के अंदर किसी वस्तु को देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र का नाम है —
हाइड्रोमीटर
हाइग्रोमीटर
हाइड्रोस्कोप
हाइग्रोस्कोप
 
771) नाभिकीय रिएक्टर में कैडमियम की छड़ किस रूप में कार्य करती है ?
मंदक
नियंत्रक
शीतलक
ईंधन
 
772) निम्नलिखितमें से वह गैस जो नोबल गैस कहलाती है —
नाइट्रोजन
हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
हीलियम
 
773) सभी एंजाइम होते है —
सूक्ष्मजीवी
प्रोटीन
अकार्बनिक
फफूँदी
 
774) निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्रत्येक जीवित कोशिका में पाया जाता है ?
प्रोटीन
पर्णहरित
मण्ड
हीमोग्लोबिन
 
775) मनुष्य के रक्त में श्वेत रुधिराणुओं की कौन-सी किस्म अधिक होती है ?
इसिनोफिल्स
बेसोफिल्स
लिम्फोसाइट्स
न्यूट्रोफिल्स
                                          
776) निम्नलिखित तत्वों में किसका लवण पटाखों में लवण उत्पन्न करता है ?
जस्ता एवं गंधक
पोटैशियम एवं पारा
स्ट्रॉन्शियम एवं बेरियम
क्रोमियम एवं निकेल
 
777) मानव शरीर के किस अंग में यूरिया (Urea ) का निर्माण होता है ?
यकृत
वृहद अस्थि
अग्नाशय
प्लीहा (Spleen )
 
778) वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का क्या कारण है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
धूलकण
हीलियम
जलवाष्प
 
779) प्रकाश रासायनिक ध्रूम कोहरे के बनने के समय निम्न में से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
हाइड्रोकार्बन
नाइट्रोजन ऑक्साइड
ओजोन
मीथेन
 
780) यदि एक तरंग (Wave ) की आवृति बढ़ती है, तो इसका तरंगदैर्य पर क्या असर होता है ?
यह बढ़ जाता है
यह एक समान रहता है
c) यह घट जाता है
दोनों के बीच कोई सम्बन्ध नहीं है
 
781) निम्नलिखित में से कौन-सा एक-कोशिकीय जीव का उदाहरण है ?
प्रोटोजोआ
एन्थ्रोपॉड्स
एकीनोडर्मस
एनेलिड्स
 
782) थर्मोस्कोप का आविष्कार किसे माना जाता है ?
गैलीलियो
कॉपरनिकस
आइजक न्यूटन
जे.केप्लर
 
783) एक डेकालीटर कितना होता है ?
10 किलोलीटर
10 लीटर
100 लीटर
10 सेंटीलीटर
 
784) निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस भी कहा जाता है ?
प्रोपेन
ईथेन
मिथेन
ब्यूटेन
 
785) धमनियां (Arteries ) रक्त का वहन करती है, जो की भरी होती है —
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
टॉक्सिन
लिपिड्स
 
786) हमारी आँखों में लेंस का क्या काम है ?
आँखों को ढकना
मस्तिष्क को छवियों के संदेश भेजना
आँख की फोकस दूरी को बदलना
चोट से आँखों की सुरक्षा करना
 
787) किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है ?
ऑक्सीजन
कार्बन
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
 
788) भूकंप की तीव्रता मापने के लिए कौन-सी यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
बैरोग्राफ
हाइड्रोग्राफ
पेंटाग्राफ
सिस्मोग्राफ
 
789) ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग किया जाता है ?
सोनोमीटर
आमीटर
ऑडियोमीटर
इनमे से कोई नहीं
 
790) ‘कैलोरी’ किसका यूनिट है ?
ध्वनि की
दवाब की
पावर (शक्ति ) की
ऊष्मा की
 
791) खानो में धमाके , परस्पर मिलने के कारण होते है —
ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन
एसिटिलीन के साथ ऑक्सीजन
हवा के साथ मिथेन
इनमे से कोई नहीं
 
792) निम्नलिखित में से किसका प्रयोग मृदा सुधारक के रूप में होता है ?
जिप्सम
यूरिया
कैल्सियम
रॉक फास्फेट
 
793) ‘मल्टीमीटर’ क्या माप सकता है ?
धारा
वोल्टेज
प्रतिरोध
उपरोक्त सभी
 
794) ट्रांसफॉर्मर की रेटिंग को किस यूनिट में व्यक्त किया जाता है ?
KVA
KVAR
KW
Watt (वाट)
 
795) ‘चालकता’ की यूनिट क्या होती है ?
म्हो प्रति वर्ग मीटर
ओम प्रति मीटर
म्हो प्रति मीटर
इनमे से कोई नहीं
 
796) किसी परमाणु के एक इलेक्ट्रॉन हटा देने के बाद वह परमाणु क्या कहलाता है ?
एनोड
कैथोड
ऋणायन
धनायन
 
797) किसी चालक की लम्बाई में वृद्धि होने पर उसके प्रतिरोध का मान —
बढ़ेगा
घटेगा
समान रहेगा
शून्य हो जायेगा
 
798) किसी परमाणु का सबसे हल्का (वजन में ) कण कौन-सा है ?
न्यूट्रॉन
प्रोटोन
इलेक्ट्रॉन
इनमे से कोई नहीं
 
799) टेलीग्राफ का आविष्कार करने वाले कौन थे ?
मोर्स
डूप्ले
न्यूटन
लाप्लास
 
Q.800) किसी भी द्रव के क्वथनांक का तापमान —
दवाब बढ़ने पर घटता है
दवाब बढ़ने पर बढ़ता है
वही रहता है
यह द्रव द्रव पर निर्भर करता है

Leave a Reply