Hello Friends,
आप सभी का स्वागत है Educational Site ExamScorer.in पर,
दोस्तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए General Science (सामान्य विज्ञान) के 1000 महत्वपूर्ण Objective Question Answer Part-10 शेयर कर रहा हूँ, दोस्तो ये सभी Science MCQ सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी है ये General Science Objective Question Answer Series मे साइंस से सभी टॉपिक जैसे: Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), Biology (जीवविज्ञान) से सम्मिलित Objective Question Answer दिया गया है !
General Science in Hindi: दोस्तों एक पोस्ट मे 1000 Science MCQ बहुत ज्यादा हो जाता है आप शायद एक दिन मे 1000 Vigyan Question Answer पढ़ भी नहीं पाएंगे इसलिए इसको Part by Part बाँट दिया गया है यानि Samanya Vigyan Part-1,2,3 ……. 20 तक कर दिया गया है और प्रत्येक Science Part मे Samanya Vigyan के 50 प्रश्न और उत्तर दिया गया है आप अपनी सुविधा अनुसार जब-जब समय मिले आप एकबार मे 50 Science Question Answer पढ़ सकते है |
दोस्तों ये 1000 सामान्य विज्ञान सवाल और जवाब प्रश्नोत्तर सीरीज मे पिछले सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछा गया प्रश्न को शामिल किया गया है ताकि आप सभी का Revision के साथ-साथ तैयारी भी हो जाएगा क्योकि Previous Year Question Answer के अलावा नए पैटर्न को देखते हुए Expected (संभावित) प्रश्न, सामान्य विज्ञान लुसेंट (Lucent General Science) भी शामिल किया गया है जो की अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए प्रत्येक जनरल साइंस पार्ट को जरूर पढ़े |
Science (विज्ञान) Most Important MCQ in Hindi, Part- 15
701) मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते है ?
गंध से
दृष्टि से
नृत्य से
स्पर्श से
702) एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अनुवांशिक सुचना का स्थानांतरण पूरा किया जाता है —
RNA द्वारा
कोडोन द्वारा
स्थानांतरण द्वारा
DNA द्वारा
703) पीसी कल्चर क्या हैं ?
मधुमक्खी पालन का कला
रेशम के कीड़े पालने की कला
मतस्य पालन की कला
अंगूर उत्पादन की कला
704) गुरु जल क्या है ?
इसका उपयोग नाभिकीय रिएक्टर के शीतलक के रूप में किया जाता है
साबुन के साथ झाग देता है
साधारण जल के लम्बे विधुत अपघटन से बनता है
घरेलू प्रयोजनों के लिए प्रयुक्त किया जाता है
705) निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
हाइड्रोजन
डीजल
केरोसिन
कोयला
706) निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रित उर्वरक है ?
यूरिया
अमोनियम सल्फेट
एन.पी.के
कैम
707) घोसला बनाने वाला एकमात्र साँप है —
करैत
चेर वाइपर
सॉसकेलट वाइपर
किंग कोबरा
708) दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतो का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है —
आयाम मॉडुलन
स्पन्द कूट मॉडुलन
आवृति मॉडुलन
उपर्युक्त सभी
709) फोटोग्राफी में ‘स्थायीकर’ के रूप में प्रयुक्त होनेवाला रसायन है —
बोरेक्स
अमोनियम पर सल्फेट
सोडियम थायोसल्फेट
सोडियम सल्फेट
Q.710) भीड़ को तीतर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
क्लोरोपिकरीन
अमोनिया
हाइड्रोजन सल्फाइट
Q.711) मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ होती है ?
8
30
29
इनमे से कोई नहीं
Q.712) जीवन चक्र की दृष्टि से ,पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है —
पुष्प
पत्ती
तना
जड़
Q.713) फ्यूज (Fuse ) का सिद्धांत है —
विधुत का रासायनिक प्रभाव
Electric का यांत्रिक प्रभाव
विधुत का उष्मीय प्रभाव
विधुत का चुम्बकीय प्रभाव
Q.714) अमोनियम सल्फेट उर्वरक (Fertilizer ) का बार-बार प्रयोग एक ही भूमि में करने से —
भूमि अधिक उपजाऊ होती है
अम्लीय हो जाती है
क्षारीय हो जाती है
इनमे से कोई नहीं
Q.715) हीमोग्लोबिन एक उदाहरण है —
रचनात्मक प्रोटीन का
वहन प्रोटीन का
रक्षक प्रोटीन का
एंजाइम प्रोटीन का
Q.716) हेपेटाइटिस -B वाइरस शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
आँख
कण
यकृत
गला
Q.717) ऑटोमोबाइलो (मोटर कारों ) में हाइड्रोलिक ब्रेको के कार्यकरण (Working ) पर निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत लागू है ?
बर्नोली नियम
पोसियल्स सिद्धांत
पास्कल सिद्धांत
आर्किमिडीज सिद्धांत
Q.718) निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जो प्रायः फ्लोरेसेंट ट्यूबों में इस्तेमाल किया जाता है ?
सोडियम ऑक्साइड तथा आर्गन
सोडियम वाष्प तथा निऑन
पारा वाष्प तथा ऑर्गन
पारा ऑक्साइड तथा निऑन
Q.719) घरेलू ऊर्जा-मीटर को पढ़ा जाता है —
वाट/घंटा
जूल
किलोवाट
किलोवाट/घंटा
Q.720) विधुत चुम्बकीय तरंग और प्रकाश की गति निम्नलिखित होती है —
पहले की गति दूसरे से अधिक
दोनों की गति समान
पहले की गति दूसरे से कम
इनमे से कोई नहीं
Q.721) निम्नलिखित में से किसका उपयोग सेल्यूटर फोन संचालित होने में होता है ?
प्रकाश-तरंग
ध्वनि तरंग
माइक्रो-तरंग
इनमे से कोई नहीं
Q.722) प्रकाश वर्ष निम्नलिखित की एकक (Unit ) है —
समय
गति
दूरी
इनमे से कोई नहीं
Q.723) गैल्वेनाइजिंग लेपन की पद्धति है —
जिंक के साथ तांबा
तांबा के साथ चाँदी
चाँदी के साथ सोना
लोहा के साथ जिंक
Q.724) सोना,चाँदी ,तांबा और लोहा में सबसे अधिक तन्य होता है —
लोहा
तांबा
चाँदी
सोना
Q.725) रॉकेट और जेट किस सिद्धांत पर काम करता है ?
न्यूटन के प्रथम नियम
न्यूटन के द्वितीय नियम
c) न्यूटन के तृतीय नियम
पास्कल के सिद्धांत
726) निम्नलिखित में किससे यह सिद्ध होता है, की प्रकाश तरंगे अनुप्रस्थ तरंगे होता है ?
व्यतिकरण (Interference )
विवर्तन
ध्रुवन (Polarisation )
प्रकाश विधुत प्रभाव
727) निम्नलिखित में से किसको ‘वाटर ग्लास’ के नाम से जाना जाता है ?
सोडियम सिलिकेट
सोडियम कार्बोनेट
लाइसोल
इनमे से कोई नहीं
728) निम्नलिखित में से कौन ध्वनि की चाल पर प्रभाव नहीं डालता है ?
ताप
दाब
माध्यम
आर्द्रता
729) सुपर कंप्यूटर के आविष्कारक कौन है ?
जे.एच .वैन टैसल
जे.सी .पेरियर
डब्ल्यू .एल. जडसन
ए.एच .गार्नेरिन
730) प्रकाश का रंग निर्धारित होता है —
तरंगदैर्य से
वेग से
तीव्रता से
आयाम से
731) बोलोमीटर एक यंत्र है, जो मापता है —
उष्मीय चालकता
ध्वनि की तीव्रता
ऊष्मा विकिरण
विशिष्ट ऊष्मा धारिता
732) रंगीन टेलीविज़न (Colour Television ) में प्रयुक्त होने वाले रंग है —
लाल,हरा,काला
लाल,नीला,हरा
पीला,लाल ,नीला
हरा,काला ,पीला
733) निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनधारी नहीं है ?
डाल्फिन
किलर ह्वेल
सी लायन
ब्ल्यू शार्क
734) कंप्यूटर विज्ञान में पी.एच.डी करने वाला प्रथम भारतीय है ?
डॉ.राजरेड्डी
मोहन चंडोक
महेश नायडू
इनमे से कोई नहीं
735) कंप्यूटर क्षेत्र में 4GLS है —
छोटा बाइट
सबसे अच्छा भाषा
तर्क सिद्धांत पर आधारित भाषा
नई उच्च स्तरीय भाषा
736) डायोड में धारा कितनी दिशाओ में बहती है ?
एक दिशा में
दोनों दिशा में
डायोड से धारा प्रवाहित नहीं होती है
इनमे से कोई नहीं
737) प्लाज्मोडियम जर्म्स किसकी उत्पत्ति करते है ?
मलेरिया
हैजा
सोने की बीमारी
इनमे से कोई नहीं
738) भारत के लिए अत्यंत उपयुक्त अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत है —
सौर ऊर्जा
पवन ऊर्जा
ज्वारित्रम ऊर्जा
नाभिकीय ऊर्जा
739) नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए निम्नांकित कौन-सी फसल सहायक है ?
चावल
गेहूँ
बीन्स
मक्का
740) कम्पाइलर है ,एक —
कंप्यूटर हार्डवेयर
यह वह प्रोग्राम है,जो एक उच्च स्तरीय भाषा से दूसरी उच्च स्तरीय भाषा में अनुवाद करता है
यह वह प्रोग्राम है , जो उच्च स्तरीय भाषा से मशीनी भाषा में अनुवाद करता है
इनमे से कोई नहीं
741) पारे को जब काँच के बर्तन में रखा जाता है, तो निम्नलिखित मेनिस्कस होता है ?
अवतल
उत्तल
सीधा
इनमे से कोई नहीं
742) धुएँ के पार देखने पर वस्तुएँ हिलती दिखाई देने का कारण है —
अपवर्तन
परावर्तन
पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रकीर्णन
743) ‘सोनोग्राफी’ कब की जाती है ?
वृक्क की पथरी को महीन करना हो
रेशेयुक्त उत्तको को नष्ट करना हो
अन्तरंग अंगो के चित्र लेना हो
पेशियों के कम्पनों को मापना
744) निम्नलिखित में किस पशु का गर्भधानकाल सबसे लम्बा होता है ?
एशियाई हाथी
गोरिल्ला
जिराफ
शेर
745) दैनिक संतुलित भोजन में दूध की न्यूनतम कितनी मात्रा आवश्यक है ?
280 ग्राम
283 ग्राम
285 ग्राम
290 ग्राम
746) ‘ब्रोमीन’ क्या है ?
जल में अविलेय रंगहीन गैस
अत्यधिक ज्वलनशील गैस
एक काला ठोस
एक लाल द्रव
747) इनमे किसके लिए कंप्यूटर एक अनिवार्य आवश्यकता नहीं है ?
इंटरनेट सेवा
एक्सप्रेस मेल सेवा
बुलेटिन बोर्ड सर्विस
ई-मेल सेवा
748) इनमे से किसमें हानिकारक निकोटिन की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
हुक्के के तम्बाकू में
सिगरेट के तम्बाकू में
बीड़ी-तम्बाकू में
इनमे से कोई नहीं
749) मुर्राह/मुर्रा किसकी नस्ल है ?
गाय
भैंस
बकरी
भेड़
750) ठोस कोण का मात्रक है —
रेडियन
डिग्री
स्टेरेडियन
रेडियन/सेकेण्ड