मापन उपकरण/यंत्र से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं मे बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Important Measurement Equipment (महत्वपूर्ण मापन उपकरण) Question Answer, मापन उपकरण/यंत्र से संबंधित Competitive Exams मे बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न, science measuring tools important measurement equipment Question and Answer in Hindi, मापक यंत्र प्रश्न और उत्तर.

अधिक पूछा जाने वाला प्रश्न – मापक यंत्र कितनेपरकर के होते है, मापक यंत्र का नाम क्या है?, प्राथमिक यंत्र कौन सा है, किस यंत्र से क्या मापा जाता है, वैज्ञानिक यंत्र व उपकरण, माप और मापक यंत्र, वैधुत तथा इलेक्ट्रानिक मापक यंत्र, मापन यंत्र एवं उनके उपयोग, mapak upkaran, mapan upkaran pdf.

मापक यंत्र क्या है? | मापन उपकरण किसे कहते है? |

मापक यंत्र वे उपकरण होते है जिसका प्रयोग किसी वस्तु/राशि की माप के लिए किया जाता है ‘या’ वह उपकरण जो किसी वस्तु की सीमा, मात्रा, परिमाण या डिग्री को दिखाता है मापक यंत्र कहलाता है |

Measurement Equipment/ Measuring Tools Important Question and Answer 

Measurement equipment

मापक यंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा मे बार-बार आते है|

इस सामान्य विज्ञान के वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़ने के बाद साइंस कैटोगोरी सेक्शन में जाकर अन्य साइंस टॉपिक के प्रश्न एवं उत्तर को पढ़ सकते है और साथ ही उससे संबंधित पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सकते है ताकि परीक्षा के समय क्विक रिवीजन कर सकते है |

  •  गैसों का दाब किस यंत्र से मापा जाता है – मैनोमीटर

  • मोटरगाड़ी की गति किस यंत्र से मापा जाता है – ओडोमीटर 

  • विधुत शक्ति किस यंत्र से मापा जाता है – वाटमीटर 

  • वोल्टेज किस यंत्र से मापा जाता है – वोल्टमीटर 

  • वायुमंडलीय दाब को किस यंत्र से मापा जाता है – बैरोग्राफ 

  • सुनने मे सहायता के लिए कान मे लगाया जाने वाला उपकरण – ऑडियोफोन 

  • वोल्टेज को कम या अधिक करने वाला यंत्र– ट्रांसफॉर्मर 

  • दूरस्थ दूर वस्तुओ को नजदीक से देखने वाला यंत्र – टेलिस्कोप 

  • किसी कक्ष के ताप को नियंत्रित रखने वाला उपकरण – रेफ्रीजरेटर 

  • वर्षा को मापने वाला यंत्र – रेनगेज 

  • मोटरगाड़ी के इंजन को ठंडा रखने वाला यंत्र – रेडियेटर 

  • पौधो मे वाष्पोत्सर्जन दर को मापने वाला यंत्र – पोटोमीटर 

  • किसी तिरछी ऊंचाई को मापने वाला यंत्र – सेक्सटेंट 

  • पनडुब्बी में लगा यंत्र जिससे जल के नीचे रहकर समुन्द्र के तल के ऊपर संकेत को ज्ञात कर सकते है – पेरीस्कोप 

  • ध्वनि तरंग को विधुत तरंगो मे परिवर्तित करने वाला उपकरण – माइक्रोफोन 

  • हृदय और फेफड़ो की गति सपन्दन का ग्राफ मापने वाला यंत्र – कार्डियोग्राफ 

  • वायुमंडल आद्रता में परिवर्तित दिखने वाला यंत्र – हाइग्रोस्कोप

  • रिकॉर्ड पर अंकित ध्वनि तरंग को पुनः जागृत करा के सुनने वाला यंत्र – ग्रामोफोन

  • पौधों की वृद्धि को मापने वाला यंत्र – क्रेस्कोग्राफ 

  • दहन पेट्रोल इंजन मे प्रयुक्त होने वाला उपकरण – कारबुरेटर 

  • सुनने मे सहायता के लिए कान में लगाया जाने वाला यंत्र – ऑडियोफोन 

  • यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा मे बदलने वाला यंत्र – डायनेमो 

  • मानव शरीर के अंदर के भाग को देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र – एंडोस्कोप 

  • इंजन द्वारा उत्पन्न की गयी शक्ति मापने का यंत्र – डायनेमोमीटर 

  • किसी परिपथ में दिष्टधारा प्रवाह के लिए प्रयुक्त उपकरण – डेनियल सेल 

Leave a Reply