May 2022 Current Affairs Questions and Answers in Hindi, मई करेंट अफेयर्स 2022 प्रश्नोत्तर इन हिन्दी, One Liner Current Affairs Question and Answer May 2022 in Hindi, Current Affairs 2022 in Hindi, May 2022 Current Affairs in Hindi.
May Month 2022 Current Affairs in Hindi
Monthly Current Affairs 2022: यहाँ से मई 2022 के करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर पढ़कर अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है आप जानते है की सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे: UPSC, PCS, SSC, Railway, Police, Army etc. के लिए अतिमहत्वपूर्ण विषय है |
ये मई 2022 वन लाइनर प्रश्नोत्तर आगामी सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा इसलिए ध्यान से पढ़े और May 2022 current affairs questions and answers के अलावा 2022 Monthly Current Affairs PDF Download कर सकते है |
Complete Current Affairs May 2022 in Hindi
Q.) माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला पहला राज्य कौन बना?
Answer – महाराष्ट्र
Q.) विश्व पशु चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – 30 अप्रैल
Q.) प्रत्येक वर्ष विश्व मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – 1 मई
Q.) हाल ही में किस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नया फीचर ‘बॉब वर्ल्ड गोल्ड’ लॉन्च किया हैं?
Answer – बैंक ऑफ बड़ोदा
Q.) किसे हाल ही में ‘बेस्ट इनफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है?
Answer – अटल सुरंग
Q.) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं?
Answer – विजय सांपला
Q.) यूपी का कौन सा शहर वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम लगाने वाला पहला शहर बन गया है?
Answer – आगरा
Q.) मई 2022 में रियल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग खिताब का कौन सा संस्करण अपने नाम किया?
Answer – 35वां
Q.) हाल ही में गूगल द्वारा नई सार्वजनिक नीति प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Answer – अर्चना गुलाटी
Q.) हाल ही में ‘मितान योजना’ किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है?
Answer – छत्तीसगढ़
Q.) प्रत्येक वर्ष विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – 8 मई
Q.) हाल ही में किसने सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड (SCL) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला?
Answer – डॉ लक्ष्मी वेणु
Q.) 8 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Answer – विश्व थैलेसिमिया दिवस
Q.) कौशल विकास मंत्रालय ने अपना प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिए किस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Answer – ISRO
Q.) TVS मोटर कंपनी का प्रबंधक निदेश किसे नियुक्त किया गया है?
Answer – सुदर्शन वेणु
May 2022 Current Affairs PDF Download in Hindi
Monthly Current Affairs 2022
Download Current Affairs PDF in Hindi 2022
Current Affairs 2022 Monthly PDF Download
January Current Affairs 2022 PDF Download
February Current Affairs 2022 PDF Download
March Current Affairs 2022 PDF Download
April 2022 Current Affairs PDF Download in Hindi
TAG: करंट अफेयर्स बुक, करंट अफेयर्स प्रश्नावली PDF 2022, करंट अफेयर्स 2022 मई, करंट जीके 2022, करंट अफेयर्स इन हिन्दी पीडीएफ़ 2022, करंट अफेयर्स इन हिन्दी, current affairs in hindi, current affairs May 2022 pdf in hindi, gk current affairs pdf 2022, may current affairs in hindi, 1 May Current Affairs in Hindi 2022, 2 May Current Affairs in Hindi 2022, 3 May Current Affairs in Hindi 2022, 4 May Current Affairs in Hindi 2022, 5 May Current Affairs in Hindi 2022, 15 May Current Affairs PDF in Hindi 2022, 18 May Current Affairs PDF in Hindi 2022, 20 May Current Affairs PDF in Hindi 2022, 25 May Current Affairs PDF in Hindi 2022.