NALCO Recruitment 2022: बिना परीक्षा के NALCO में मैनेजर बने और 2 लाख तक सैलरी का नौकरी पाएं, ऐसे करें आवेदन

NALCO Recruitment 2022: Assistant जनरल मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर के पदों पर नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) क्व तरफ से भर्ती प्रक्रिया शुरू किया गया है, इसमे नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है NALCO अप्लाई प्रोसेस नीचे बताया गया है|

इस पोस्ट के लिए आवेदन का शुरुआत कर दिया गया है जिसका अंतिम तिथि 10 दिसंबर है आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है|

Nalco Official Website Job Apply

NALCO Job Recruitment 

नालकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है और कैसे कैसे आवेदन करना है वो भी जानकारी स्टेप वाइज़ दिया गया है पूरा पढे और ऑनलिन आवेदन करें|

Age Limit 

Minimum Age: 35 वर्ष

Maximum Age: 45 वर्ष 

Application Fee 

आवेदन के बदले कोई चार्ज नहीं लगेगा|

Important Dates 

Starting Date: 11 नवंबर 

Last Date: 10 दिसंबर 

वेतनमान 

डिप्टी मैनेजर: 70,000 से 2,00,000 रुपए

असिस्टेंट जनरल मैनेजर: 1 लाख से 2 लाख 60 हजार रुपए

कुल पद 

रिक्त पद- 39 

योग्यता 

ऑफिसियल वेबसाईट nalcoindia.com दिया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार होगा, आप सीके साइट पर जानकर पूरी नोटिफिकेशन को जरूर पढे|

NALCO के लिए आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले NALCO ऑफिसियल वेबसाईट nalcoindia.com पर जाना होगा|
  • उसके बाद नोटिफिकेशन पढ़ ले,
  • जो जो जरूरी होगा आवेदन करने से पहले उसको जुटा ले,
  • मोबाइल नंबर,
  • अपना आइडी प्रूफ,
  • फोटो इत्यादि|
  • फिर फॉर्म को ओपन करके सही सही जानकारी भरे,
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद एकबार अच्छे से चेक करें,
  • सब सही भरने के बाद सबमिट यापार क्लिक करके सबमिट करें|
  • फिर इसका प्रिन्ट आउट निकालकर रखे|

Leave a Reply