MP Patwari 2023: एमपी पटवारी परीक्षा पैटर्न का इसबार बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है और साथ ही पटवारी एक्जाम के लिए सभी विषय महत्वपूर्ण नोट्स पीडीएफ़ भी उपलब्ध करवाए गए जिसकी मदद से तैयारी करके इस परीक्षा को क्रैक कर पाएंगे|
MP Patwari PDF in Hindi 2023
मध्य प्रदेश पटवारी का भर्ती काफी दिन बाद आया है जिसका इंतजार स्टूडेंट्स बहुत दिन से कर रहे थे अब इंतजार खत्म हुआ अब तैयारी को बेहतर बनाने की जरूरत है क्योंकि नौकरी सभी करना चाहते है लेकिन सेलेक्शन सिर्फ उसी का होगा जिसके तैयारी में दम होगा|
इस परीक्षा की तैयारी को बेहतरीन बनाने के लिए सभी विषय का पटवारी नोट्स/बुक उपलब्ध करवाया है जसी डाउनलोड करके अच्छे से तैयारी करें एवं अपना आत्मविश्वास को बढ़ाए|
पढ़ाई तो सभी सभी करते है लेकिन सेलेक्शन मात्र कुछ स्टूडेंट का ही हो पाता है जितना सीट के लिए भर्ती निकाली जाती है बस उतनाही लेकिन ध्यान रखे उस श्रेणी में आने के लिए परीक्षा पैटर्न, एक्जाम सिलेबस को देखकर तैयारी करना होगा और साथ ही पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र को समझना पड़ेगा और अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना पड़ेगा|
एमपी पटवारी में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?
तैयारी शुरू करने से पहले इसके बदले हुए exam pattern को जाने फिर तैयारी शुरू करें ताकि कोई चूक न हो क्योंकि इसबार परीक्षा पैटर्न में चेंज किए गए है जो की डिटेल दर्शाया गया है आप पिछले एक्जाम पैटर्न एवं इसबार का एक्जाम पैटर्न में अंतर जरूर देखेंगे|
इसबार से एमपी पटवारी परीक्षा को 2 भाग में कर दिया गया है जिसमे की Part A में सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान/विज्ञान, सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी इत्यादि एवं Part B में सामान्य ज्ञान एवं योग्यता, सामान्य तर्क क्षमता, कंप्युटर ज्ञान एवं सामान्य प्रबंधन इत्यादि|
पटवारी पेपर कितने नंबर का आता है?
प्रति प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है एवं कुल 200 क्वेशन 200 अंक के पूछे जाएंगे| और इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा एवं किसी भी प्रश्न के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगा|
एमपी पटवारी चयन प्रक्रिया
पटवारी बनने का प्रोसेस बहुत ही छोटा है यानि इसमें सिर्फ एक लिखित परीक्षा लिया जाता है इसमें पास एवं सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है फिर जॉइनिंग कारवाई जाती है|
MP Patwari New Exam Pattern 2023
एक्जाम पैटर्न को सरल तरीके से शॉर्ट में दर्शाया गया है जिसे पढ़कर समझ सकते है जिसे टेबल के माध्यम से भाग, विषय, प्रश्नों की संख्या एवं अंक के बारे में इनफार्मेशन है-
Part | Subject | No. of Questions | Marks |
A | Mathematics | 25 | 25 |
A | General Knowledge/Science | 25 | 25 |
A | General Hindi | 25 | 25 |
A | General English | 25 | 25 |
B | General Knowledge Aptitude | 25 | 25 |
B | General Reasoning Ability | 25 | 25 |
B | General Management | 25 | 25 |
B | Computer Knowledge | 25 | 25 |
Total | 200 | 200 |
MP Patwari Previous Paper in Hindi
Exam में पूछे जाने वाले क्वेस्शन्स का लेवल जानने के लिए प्रीवीअस पेपर को सॉल्व करना तो जरूरी होता है साथ में आप patwari previous year question paper पर जितना ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा आपका स्पीड एवं पकड़ बनेगा ताकि आप एक्जाम हॉल में किसी प्रश्न को आसानी से सॉल्व कर पाएंगे|
MP Patwari Notes PDF | MP Patwari Book PDF
मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा से संबंधित सभी विषय के महत्वपूर्ण नोट्स को प्राप्त करे एवं तैयारी करें|
MP Patwari General Math Notes PDF Download
MP Patwari Reasoning Notes PDF Download in Hindi
General Knowledge & Science PDF Notes for MP Patwari
मध्य प्रदेश पटवारी के लिए सामान्य हिन्दी नोट्स पीडीएफ़
Basic English PDF for Madhya Pradesh Patwari Exam
MP Patwari Computer Notes in Hindi PDF Download
General Management (सामान्य प्रबंधन) Notes PDF Download
एमपी पटवारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था नोट्स पीडीएफ़ डाउनलोड करें
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली एमपी पटवारी परीक्षा के संबंधित अध्ययन सामग्री एवं एक्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाए गए उम्मीद है ये जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और प्रदान किया गया नोट्स को आवश्य प्राप्त करके पढ़ेंगे|