LIC Recruitment 2022: एलआईसी में जॉब करने वाले लोगों के लिए lic के तरफ से एक भर्ती निकाली गई है जो की इंश्योरेंस एडवाइजर के पद के लिए है अगर आप इस पोस्ट के लिए Job करने में इच्छुक है तो यहाँ जाने कैसे पा सकते है नौकरी –
उत्तर प्रदेश के मेरठ मे क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम के तरफ से 100 बीमा सलाहकार की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन यूपी सेवायोजन विभाग द्वारा 12 नवंबर 2022 को सुबह 10 बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा|
LIC JOB 2022
इस रोजगार मेले का आयोजन मेरठ के क्षेत्रीय सेवायोजन ऑफिस द्वारा आयोजित किया जाने वाला है उत्तर प्रदेश सरकार के sewayojan के ऑफिसियल वेबसाईट sewayojan. up. nic.in पर जानकारी दिया गया है इसी के अनुसार मेरठ मे 12 नवंबर यानि शनिवार 2022 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है जिसका पता है iimt वी. वी गंगानगर मेरठ में |
Also Read: NALCO में मैनेजर के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका यहाँ क्लिक करके जाने-
LIC Recruitment 2022 Application Process
इसमे नौकरी करने के लिए तो सिर्फ वॉक इन इंटरव्यू के जरीय ही जा सकते है लेकिन इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले इस एलआईसी विभाग के अधिकारिक साइट पे जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
योग्यता
स्नातक पास होना चाहिए,
उम्र सीमा
अभ्यर्थी का उम्र 18 से 60 के बीच होना चाहिए|
LIC Recruitment 2022 Documents
इसके ऑफिसियल साइट पे पंजीकरण करने के बाद प्रिन्ट आउट के साथ 10th एवं 12th और Graduation के प्रमाण पत्र के साथ एवं पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड जरूर लेकर जाए और साथ में पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर संबंधित सूचना में दिए गए पता पर सुबह 10 बजे पहुंचे|
Also Read: HDFC Bank में 8वीं एवं 10वीं पास छात्रों के लिए नई भर्ती यहाँ से आवेदन करें