पटना वाले खान सर द्वारा Union Public Service Commission (UPSC) शुरू कर दिए गए है जिसका डिटेल जानकारी दिया गया है एवं कोर्स में Enroll होने का प्रोसेस भी बताया गया है, आप सम्पूर्ण पोस्ट को पढ़कर यूपीएससी क्लास के बारे में कम्पीट जानकारी प्राप्त कर सकते है,
Khan Sir Online Classes
जैसा की आप सभी जानते है खान सर पटना ‘Khan GS Research Center’ ऑफलाइन कोचिंग चलाते है और साथ ही Khan Sir Official App पर ऑनलाइन क्लास भी चलाते है जिसमे Competitive Exams के लिए General Studies का बेहतर तैयारी करवाते है| और ‘Khan GS Research Center’ के नाम से YouTube चैनल भी है जिसमे करंट मुद्दे पे जानकारी दी जाती है जो की सबसे अलग अंदाज में होता है जो सबको बहुत अच्छा लगता है और समझने में आसानी होती है|
Khan Sir UPSC Batch Details
प्रतियोगी छात्रों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाने वाले खान सर अब सिविल सर्विसेज के लिए भी अपना बैच लॉन्च कर दिए है जिसका इंतजार लाखों स्टूडेंट्स को बहुत दिन से था क्योंकि सर इसके बारे में पहले सूचना दे चुके थे तो अगर आप भी चाहते है UPSC Batch में एडमिशन लेकर कम फी में तैयारी करना तो अब आपका सपना पूरा होगा|
पहले जो गाँव के गरीब, किसान, मजदूर का बच्चा पैसों के बिना UPSC जैसे बड़े परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते थे IAS and IPS का सपना देखकर पैसों के कारण पूरा नहीं कर पाते थे वही सोचकर सर ने मन में ठान लिए थे की अब पैसों के बिना किसी की पढ़ाई नहीं रुकेगी इसलिए सबसे कम चार्ज में बैच की शुरुआत किए|
खान सर का कोर्स कैसे खरीदे? | Khan Sir UPSC Batch Purchase
ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने का बहुत ही आसान प्रोसेस है जो इस प्रकार है-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पे जाना है|
- ‘KHAN SIR OFFICIAL’ App को इंस्टॉल करना होगा|
- उसके बाद उस एप को ओपन करना है|
- ओपन करने के बाद अपना डिटेल डालकर लॉगिन करना है|
- आपके सामने ‘UPSC IAS Prelims + Mains’ लिखा हुआ बैच दिखेगा|
- उसके नीचे Khan Sir Patna Online Classes Fees and ‘Buy Now’ का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके Enroll हो जाना है|
- उसमे एडमिशन लेने के बाद डिटेल जानकारी मिलेगा और नोट्स पीडीएफ़ भी मिलेगा और ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे|
इसे भी पढ़े: Khan Sir Biography in Hindi (खान सर जीवन परिचय हिन्दी में)-
Khan Sir UPSC Batch Start Date
यूपीएससी बैच ऑनलाइन मोड में होगा यानि आप अपने घर बैठे UPSC जैसे बड़े एक्जाम की तैयारी कर सकते है इसे 13 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है और ये Online UPSC Batch 10 महीने तक चलेगा| जो दिसंबर 2022 से Khan Sir UPSC Batch 2023 अक्टूबर या नवंबर तक चलने वाला है, वही UPSC Recorder वीडियो की बात करे तो मार्च 2024 तक एप पर पड़ा रहेगा जिसे स्टूडेंट्स जब चाहे उसके बीच रिवाइज कर सकता है|
Khan Sir UPSC Batch Fee | Khan Sir Course Fee
अबतक का सबसे कम फी में यूपीएससी जैसे बड़े परीक्षा की तैयारी खान सर द्वारा शुरू किया गया है वो भी देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक द्वारा ये बैच के लिए मात्र आपको शुरुआत समय में 7500 रुपए पेमेंट रहेगा वही थोड़े दिन बाद बढ़ा दिए जाएंगे इसलिए अगर आपको पढ़ना है तो पहले एडमिशन लेकर अपना सीट सुनिश्चित करें|
निष्कर्ष: ऑनलाइन क्लास करने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स खरीदने में काफी परेशानी का सामना करते थे उसे देखते हुए हमने पूरा डिटेल जानकारी के साथ कोर्स buy करने का प्रक्रिया भी बताया उम्मीद है आप आप आसानी से बैच ले सकते है|