सेल्फ स्टडी कैसे करें?, पढ़ाई में ध्यान लगाने का टिप्स, How to Concentrate on Study, How to Improve Concentration on Study Self Study Tips in Hindi, देर रात तक पढ़ाई कैसे करें, पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र, पढ़ाई में मन नहीं लगता कैसे लगाएं, पढ़ाई में मन को एकाग्र कैसे करें, Padhai me man kaise lagaye.
क्या आपको भी पढ़ाई में मन लगता है और जब भी पढ़ाई करने बैठते है आपका मन विचलित होने लगता है तो घबड़ाने की बात नहीं है ये कोई बीमारी नहीं है आज के समय मे बहुत छात्रों के बारे मे येही सुनने और देखने को मिलता है ये सभी बात को ध्यान मे रखते हुये हमने कुछ पढ़ाई करने का तरीका के बारे मे लेख शेयर किया है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे जरूर बदलाव देखने को मिलेगा |
पढ़ाई में ध्यान कैसे लगाएं | Padhai me Dhyan kaise lagaye
जो भी स्टूडेंट पढ़ाई करते है उसे पढ़ाई से ध्यान भटकने की समस्या जरूर आती है अगर पढ़ाई पर से थोड़ा भी ध्यान भटक जाता है तो फिर दुबारा पढ़ाई मे मन लगाना मुश्किल हो जाता है, अगर आप ध्यान केन्द्रित करके पढ़ाई नहीं कर पाते है तो कही न कही खुद को धोखा दे रहे होते है और परीक्षा मे असफलता मिलता फिर समझ आता है की मैंने कहा गलती किया था और कैसे कैसे समय का द्रुपयोग किया था तो आइये जानते है इस समस्या से कैसे निपटा जाए|
पढ़ाई में ध्यान लगाने का तरीका | Padhai me Dhyan lagane ka Tips
हमने पढ़ाई करने का कुछ टिप्स शेयर किया है जिसे पढ़कर अपने आदत को बदलकर अच्छे से पढ़ाई कर सकते है हमने वही पढ़ाई करने का वही तरीका बताया है जिसे सफल व्यक्ति अपनाए और अपने लक्ष्य को पाए|
पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएँ | Study Time Table Banaye
ऐसे देखा जाए तो सभी शिक्षक अपने छात्रों के ये बात जरूर बताते है की अपना पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाओ फिर पढ़ाई करो लेकिन कुछ छात्र इस बात को मानते है और कुछ छात्र मज़ाक मे लेकर नहीं मानते है लेकिन आपको बता दूँ पढ़ाई मे टाइम टेबल का बहुत जरूरी है जो टाइम टेबल बनाकर पढ़ते है वो समय-समय पर पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती भी कर लेते है |
कई स्टूडेंट को जब मन करता पढ़ने बैठ जाते है जब मन करता पढ़ना बंद कर देते है चाहे उस दिन का पढ़ाई हो या नहीं उससे कोई मतलब नहीं रहता लेकिन ऐसे करने से धीरे धीरे अपनी पढ़ाई से दूर होते जाते है और मालूम भी नहीं चलता है इसलिए सभी को सलाह देना चाहते है की अपना टाइम टेबल बनाकर पढ़े और बीच बीच मे Gap करके टाइम टेबल बनाए ताकि पढ़ने मे और रुचि होगी|
एकबात हमेशा याद रखे अगर आज आप समय को बर्बाद करेंगे को आने वाला वक्त मे समय आपको बर्बाद कर देगा इसलिए समय का हमेशा सदुपयोग करे सही जगह उपयोग करे क्योकि समय बदलते समय नहीं लगता है और समय को उतना समय नहीं की आपको दुबारा समय देगा समय किसी को एकबार मिलता है|
पढ़ाई करने का शेड्यूल बनाए | Study Schedule Bnaye
समय के साथ अपना विषय सूची तैयार करे की किस समय मे कौन सा विषय पढ़ना है किस समय मे पहले से पढ़े हुये विषय रिवाइज करना है किस समय मे अपना होम वर्क करना है ये सब विषय सूची बनाकर पढ़ेंगे तो आपको भी मन लगेगा और पढ़ाई करने का तरीका बदलने के साथ-साथ अपने आप मे बदलाव महसूस होना शुरू होगा और अपने लक्ष्य को बहुत जल्दी पा सकते है|
ध्यान रहे ऐसा विषय सूची तैयार करे की बीच बीच मे Time Gap हो और बीच बीच मे ऐसा विषय को जरूर पढ़े जिसको पढ़ने मे आपकी रुचि है ऐसे मे आपका मन भी लगा रहेगा और पढ़ाई भी होती रहेगी |
अच्छा वातावरण में पढ़े | Best Study Zone Environment
यह सबसे महत्वपूर्ण है की आप किस जगह पर पढ़ रहे है वहा का वातावरण कैसा है क्योकि ये सबसे ज्यादा आपके पढ़ाई पर प्रभाव डाल सकता है ध्यान रहे आप जब भी पढ़ाई करने का जगह चुने तो वहा का वातावरण अच्छा और साफ सुथरा होना चाहिए, किसी शांत स्थान को चुने, अगर हो सके तो अपना बेड से हटकर हमेशा कुर्सी और टेबल का इस्तेमाल करे इससे आपका ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित रहेगा और जल्दी नींद भी नहीं आएगा|
किसी ऐसे स्थान पर पढ़े जहां को दूसरा व्यक्ति आपको Disturb नहीं कर सके, आपके पास कोई टीवी या साउंड जैसा कोई समान नहीं होना चाहिए, पढ़ाई करते समय मोबाइल को पास न रखे अगर आप Online पढ़ाई करते है तो सिर्फ Class करते समय उपयोग करे बाकी टाइम मोबाइल को पास नहीं रखे, किसी भी बाहरी अवरोध से अलग हटकर पढ़ाई करे |
नोट्स बनाकर पढ़े | Study Notes Banakar Padhe
आप जब भी पढ़ाई करने बैठे तो जो भी पढ़े उसको साथ-साथ लिखने का भी प्रयास करे इसे आपको जल्दी याद भी होगा और ज्यादा समय तक याद रहेगा आप एकबार इसे जरूर करे फिर आपको महसूस होगा की वाकई मे टिप्स बहुत अच्छा है और जब भी पढ़े तो उसका साफ-सुथरा और शॉर्ट नोट्स जरूर बनाए ये नोट्स आप अपनी परीक्षा से थोड़े दिन पहले इस नोट्स से रिवाइज कर सकते है |
पढ़ाई के बीच मे रेस्ट ले-
पढ़ाई करते समय बीच बीच मे थोड़ा समय के लिए रेस्ट लेते रहे और उस रेस्ट के दौरान आप अपने आइडियल जैसे: पिताजी, माता जी, भाई, बहन या शिक्षक से बात कर सकते है या किसी सफल व्यक्ति का इंटरव्यू देख सकते है उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा, मोटीवेशनल विडियो देख सकते है, थोड़ा टहल सकते है अपने रूम भर मे ही, अपने पसंद का गाना सुन सकते है ये सब करते रहने से आपका मन भी लगता रहेगा और आप बोर महसूस नहीं करेंगे |
Final Word
अगर आप अपने लक्ष्य को पाना चाहते है और अगर आप मन मे ठान लेंगे को दुनिया का कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकता इसलिए आप अपने आप को मजबूत बनाइए खुद से बोलिए हाँ मैं कर सकता हूँ | जब सपना आपने देखा है तो उसे पूरा भी आप ही कर सकते हो |
इसे भी पढ़े –
उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताए गए Study Tips आपको पसंद आया होगा | धन्यवाद |