Hello Friends,
आप सभी का स्वागत है Educational Site ExamScorer.in पर !
दोस्तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए General Science (सामान्य विज्ञान) के 1000 महत्वपूर्ण Objective Question Answer Part-8 शेयर कर रहा हूँ, दोस्तो ये MCQ सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी है ये General Science Objective Question Answer Series मे साइंस से सभी टॉपिक जैसे: Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), Biology (जीवविज्ञान) से सम्मिलित Objective Question Answer दिया गया है !
General Science MCQ: दोस्तों एक पोस्ट मे 1000 Science MCQ बहुत ज्यादा हो जाता है आप शायद एक दिन मे 1000 Vigyan Question Answer पढ़ भी नहीं पाएंगे इसलिए इसको Part by Part बाँट दिया गया है यानि Samanya Vigyan Part-1,2,3 ……. 20 तक कर दिया गया है और प्रत्येक Science Part मे Vigyan के 50 प्रश्न और उत्तर दिया गया है आप अपनी सुविधा अनुसार जब-जब समय मिले आप एकबार मे 50 Science Question Answer पढ़ सकते है |
दोस्तों ये 1000 सामान्य विज्ञान सवाल और जवाब प्रश्नोत्तर सीरीज मे पिछले सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछा गया प्रश्न को शामिल किया गया है ताकि आप सभी का Revision के साथ-साथ तैयारी भी हो जाएगा क्योकि Previous Year General Science Question Answer के अलावा नए पैटर्न को देखते हुए Expected (संभावित) प्रश्न, सामान्य विज्ञान लुसेंट (Lucent General Science) भी शामिल किया गया है जो की अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए प्रत्येक जनरल साइंस पार्ट को जरूर पढ़े |
सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर Part- 8
351) L .P .G . में कौन सा गंधीय पदार्थ प्रयोग होता है ?
a.) एथिल मर्केप्टन
b.) फेनिल मर्केप्टन
c.) सल्फर
d.) हाइड्रोजन सल्फाइड
352) निम्नलिखित में से कौन-सा रबर के वल्कनाइजेशन में प्रयोग किया जाता है ?
a.) So2
b.) Cs2
c.) S
d.) C
353) आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है ?
a.) तारा (Pupil )
b.) कॉर्निया (Cornea )
c.) आयरिस (Iris )
d.) दृष्टिपटल (Retina )
354) कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
a.) सोडियम क्लोराइड
b.) सोडियम कार्बोनेट
c.) सोडियम हाइड्राक्साइड
d.) सोडियम नाइट्रेट
355) पेनीसिलीन किससे प्राप्त होता है ?
a.) काई
b.) कवक
c.) प्रोटोजोआ
d.) संश्लिष्ट पदार्थ
356) डिप्लोपिया नामक बीमारी मानव के किस अंग से संबंधित है ?
a.) आँत
b.) ह्रदय
c.) आँख
d.) मस्तिष्क
357) स्याही बनाने में कौन-सा अम्ल काम में लाया जाता है ?
a.) क्रोमिक अम्ल
b.) साइट्रिक अम्ल
c.) क्लोरोनिलिक अम्ल
d.) फ्यूमेरिक अम्ल
358) बिना शल्क (Scales ) वाली मछली कौन-सी है ?
a.) कार्प
b.) कैटफिश
c.) डॉगफिश
d.) मलेट
359) घेंघा (Goitre ) किस ग्रंथि के बढ़ने के कारण होता है ?
a.) अवटु (Thyroid )
b.) परावटु (Parathyroid )
c.) अधिवृक्क (Adrenal )
d.) पीयूषिका (Pituitary )
Q.360) सेरेबेलम (Cerebellum ) निम्नलिखित में से किसका भाग है ?
a.) श्वसन नलिका का
b.) ह्रदय का
c.) मस्तिष्क का
d.) पेट का
361) इन्सुलिन हार्मोन की खोज किसने की थी ?
a.) बैटिंग एंड बेस्ट
b.) सैंगर
c.) पाउलिंग
d.) बिडले एंड टटॉम
362) प्रिज्म द्वारा विक्षेपण (Dispersion ) में किस रंग का विचलन (Deviation )सबसे अधिक होता है ?
a.) लाल
b.) बैंगनी
c.) नीला
d.) पीला
363) हैजे के टीके की खोज किसने की थी ?
a.) रॉबर्ट कोच
b.) रोनाल्ड राय
c.) क्रिश्चियन बनार्ड
d.) इनमे से कोई नहीं
364) खैरा रोग किस फसल में होता है ?
a.) आलू
b.) गन्ना
c.) धान
d.) मूँगफली
365) पृथ्वी से निकटतम दूरी पर स्थित ग्रह कौन-सा है ?
a.) मंगल
b.) बुध
c.) बृहस्पति
d.) शुक्र
366) सिनकोना पौधे के किस भाग से कुनैन प्राप्त किया जाता है ?
a.) तने की छाल से
b.) फूल से
c.) फल से
d.) पत्ती से
367) निम्न में से किसमें विटामिन c की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
a.) गाजर
b.) अमरुद
c.) आम
d.) संतरा
368) इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है —
a.) आइलेट्स ऑफ़ लैंगरहैंस द्वारा
b.) पियूष ग्रंथि द्वारा
c.) थायरॉइड ग्रंथि द्वारा
d.) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
369) उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसने यह खोज की थी की मलेरिया-प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से होता है ?
a.) जे.जे.मेण्डल
b.) हेकल
c.) सर रोनाल्ड रॉस
d.) डार्विन
370) यीस्ट (Yeast ) और मशरूम (Mushrooms ) है —
a.) शैवाल
b.) नगनबीजी (विकृत बीज )
c.) फफूंद
d.) गांठदार जड़े
371) लाल रक्त कण किसमें उत्पन्न होते है ?
a.) तिल्ली
b.) हड्डी
c.) मज्जा
d.) यकृत
372) दो वस्तुओं के मध्य कोणीय दूरी मापन के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है ?
a.) सेक्सेंट
b.) टेलस्टार
c.) स्फीरोमीटर
d.) रीफैक्ट्रोमीटर
373) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस प्राप्त किया जाता है —
a.) लाइम स्टोन से
b.) सिलिका से
c.) बॉक्साइट से
d.) जिप्सम से
374) निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रधातु नहीं है ?
a.) स्टील
b.) पीत्तल
c.) ब्रॉन्ज
d.) तांबा
375) मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है ?
a.) 12
b.) 10
c.) 14
d.) 11
376) ऑटोमोबाइल इंजन में निम्नलिखित में से कौन जमावरोधी (Antifreeze ) की तरह प्रयुक्त होता है ?
a.) प्रोपाइल एल्कोहल
b.) इथेनॉल
c.) मेथेनॉल
d.) इथीलीन ग्लाइकॉल
377) प्रतिजन (Antigen ) एक तत्व है, जो —
a.) शरीर के तापक्रम को कम करता है
b.) हानिकारक जीवाणु को नष्ट करता है
c.) चयापचय को प्रेरित करता है
d.) विष के मारक के रूप में प्रयुक्त होता है
378) मोतीझरा (Typhoid ) में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
a.) उदर
b.) वृक्क
c.) फेफड़ा
d.) आँत
379) C ताप पर निम्नलिखित में से किसकी वर्ग माध्य चाल सबसे अधिक होगी ?
a.) ऑक्सीजन
b.) हाइड्रोजन
c.) नाइट्रोजन
d.) कार्बन डाइऑक्साइड
380) वह ताप जिसके निचे दाब बढ़ाकर गैस को द्रवीभूत किया जा सकता है, कहलाता है —
a.) बॉयल ताप
b.) क्रांतिक ताप
c.) उदासीन ताप
d.) इनमे से कोई नहीं
381) स्टॉर्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एंजाइम है —
a.) जाइमेज
b.) एमाइलेज
c.) माल्टोज
d.) इन्वर्टेज
382) टेलीफोन के तारो में होकर संचरित होने वाली ऊर्जा है —-
a.) ध्वनि ऊर्जा
b.) यांत्रिक ऊर्जा
c.) रेडियो ऊर्जा
d.) विधुत ऊर्जा
383) शुष्क सेल है —
a.) प्राथमिक सेल
b.) द्वितीयक सेल
c.) तृतीयक सेल
d.) चतुर्थक सेल
384) जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन इस ज्ञान का मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते है ?
a.) बायोनिक्स
b.) बायोनोमिक्स
c.) बायोनोमी
d.) बायोमीट्री
385) सेब का खाने योग्य भाग है —
a.) भ्रूणकोष
b.) बीजपत्र
c.) रसदार थैलामस
d.) बाह्य फलभित्ती
386) एक वर्णान्ध व्यक्ति में किस रंग की पहचान करने की क्षमता नहीं होती है ?
a.) नीले -हरे
b.) काले-नीले
c.) नीले-लाल
d.) हरे-लाल
387) आयरन की वस्तुओं पर लगने वाली जंग क्या है ?
a.) फेरिक सल्फेट
b.) फेरिक क्लोराइड
c.) फेरस क्लोराइड
d.) फेरस और फेरिक हाइड्रॉक्साइड का मिश्रण
388) निम्नलिखित में कौन-सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है ?
a.) मिथेन
b.) ऑर्गन
c.) कार्बन डाइऑक्साइड
d.) नाइट्रस ऑक्साइड
389) अपोहन (Dyalysis ) का प्रयोग किया जाता है, जब एक रोगी को गंभीर तकलीफ होती है, उसके —
a.) ह्रदय में
b.) फेफड़े में
c.) जिगर में
d.) गुर्दे में
390) भोजन में हमें ऊर्जा मिलती है , निम्नलिखित प्रक्रिया में —
a.) पाचन (Digestion )
b.) स्वांगीकरण (Assimilation )
c.) श्वसन (Respiration )
d.) उत्सर्जन (Excretion )
391) टीवी सेट को चलाने के लिए टीवी रिमोट कंट्रोल यूनिट किसका प्रयोग करता है ?
a.) प्रकाश तरंगे
b.) ध्वनि तरंगे
c.) सूक्ष्म तरंगे
d.) रेडियो तरंगे
392) जीवित कोशिका के किस भाग केब्र का चक्र कार्य करता है ?
a.) क्लोरोप्लास्ट
b.) ल्यूकोप्लास्ट
c.) माइट्रोकॉंड्रियल मैट्रिक्स
d.) न्यूक्लियोसोम
393) निम्नलिखित में से कौन-सी ताजे पानी की मछली है ?
a.) पौमक्रेट
b.) रोहू
c.) सारडाइन
d.) सालमन
394) ट्रांसफार्मर की क्रोड किसकी बनी होती है ?
a.) मृदु लोहा
b.) इस्पात
c.) तांबा
d.) एल्युमिनियम
395) केसर (Saffron )है सूखा —
a.) पुष्प कलिका
b.) वर्तिका
c.) परिदलपुंज
d.) वर्तिकाग्र
396) निम्नलिखित में से कौन पादप हार्मोन है ?
a.) इन्सुलिन
b.) एंडोजन
c.) जिब्रेलियन
d.) एस्ट्रोजन
397) अंगूर में पाया जाता है —
a.) लैक्टिक अम्ल
b.) साइट्रिक अम्ल
c.) टार्टरिक अम्ल
d.) सैलीसिलिक अम्ल
398) निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ (Elastic ) है —
a.) रबर
b.) कांच
c.) इस्पात
d.) हाथी दाँत
399) पृथ्वी की सतह में आमतौर पर दो तत्व पाए जाते है —
a.) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
b.) नाइट्रोजन और सिलिकॉन
c.) कार्बन और ऑक्सीजन
d.) सिलिकॉन और ऑक्सीजन
Q.400) अग्निशामक से निकलती है —
a.) हाइड्रोजन
b.) नाइट्रोजन
d.) कार्बन डाइऑक्साइड
d.) कार्बन मोनोक्साइड
इसके बाद का प्रश्नोत्तर यानि क्वेशन नंबर 401 से आगे पढ़ने के लिए Science Category में जाकर पढ़ सकते है या सर्च बॉक्स में General Science डालकर सर्च कर सकते है|
This is the best gk for all exam, thank you so much
😊