Gagan Pratap Sir Biography: गगन प्रताप सर जीवन परिचय, शिक्षा, फैमिली, उम्र, नेट वर्थ एवं उपलब्धियां हिन्दी में

Gagan Pratap Sir Biography in Hindi: सभी व्यक्ति का नेचर होता है जो जिसे अपना आइडियल मानता है या उसका फैन होता है उसके बारे में अधिक जानने की इच्छा रखते है चाहे उनके कैरियर, शौक, फैमली एवं कमाई इत्यादि तो उसी प्रकार हमारे पोस्ट के माध्यम से गगन प्रताप सर जो की गणित के बेहतर शिक्षक के रूप में अपना पहचान बनाए उनके बारे में जानेंगे –

gagan sir maths biography

गगन प्रताप जीवन परिचय के बारे में 

Competitive Exams के लिए गणित के महान शिक्षक में से एक Gagan Sir का भी नाम आता है क्योंकि इन्होंने बहुत कम समय में ऑनलाइन टीचिंग कैरियर में एक मुकाम हासिल किए है वही छात्रों के दिल पर राज करने वाले बन गए है क्योंकि इनका पढ़ाने का तरीका स्टूडेंट्स को काफी पसंद आता है कितना भी बड़ा मैथ्स प्रश्न को बदेही आसानी से सॉल्व कराते है साथ में बेहतर कान्सेप्ट भी देते है|

जो भी उन्हे चाहने वाले स्टूडेंट्स है वो इस गणित के महान टीचर के बारे में जानने की बहुत रुचि रखते तो नीचे इनके बारे में इंटरनेट के आधार पर जानकारी मिली है उसे यहाँ उपलब्ध करवाया गया ताकि आपको एक ही जगह सभी जानकारी मिल सके |

Gagan Pratap Maths Teacher Biography

Name Gagan Pratap Singh
जन्म स्थान  बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश 
उम्र  29 वर्ष (2022)
शिक्षा  ग्रेजुएट, B.Tech
कॉलेज का नाम  आकाश गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद 
पेशा  ऑनलाइन टीचर (YouTube + Careerwill App)
शौक  ट्रेवेलिंग
धर्म  हिन्दू 

gagan pratap sir wife name

Gagan Pratap Sir Family | गगन प्रताप सर फैमिली

सर के परिवार में कुल 7 व्यक्ति है जिसमे से अपना 6 परिवार है और एक मौसी की बेटी इनके परिवार में ही है इसलिए वर्तमान में 7 लोग है|

संबंध नाम 
पिता  ज्ञात नहीं 
माता  ज्ञात नहीं 
गगन सर के पत्नी का नाम  आभा सिंह 
बेटे का नाम  विराज प्रताप 
भाई का नाम  धर्मेन्द्र सिंह 
मौसी की बेटी (बहन) का नाम  कृति 
गगन सर खुद  गगन प्रताप सिंह 
कुल 

गगन प्रताप सर कैरियर 

इनका जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव के माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था इनके पिता किसान थे अधिक आय नहीं होने के कारण इनकी शुरुआती से 12वीं तक की शिक्षा गाँव के सरकारी स्कूल से ही पूरा किए उसके बाद किसी भी तरह ग्रेजुएशन B.Tech करने के लिए शहर की ओर गए और अपना बी.टेक कम्प्लीट किए|

फिर उसके बाद SSC Competitive Exam की तैयारी करने लगे परीक्षाएं भी पास किए लेकिन नौकरी से ज्यादा टीचिंग में रुचि होने के कारण नौकरी प्रक्रिया को कम्प्लीट नहीं कर पाए और Teaching कैरियर को ही आगे बढ़ाना शुरू किए|

और पहले Doubt Class से शुरू किए फिर दूसरे के कोचिंग में पढ़ाने के लिए इंटरव्यू दिए उन्हे कई बार रिजेक्ट कर दिया गया ये कहकर की तुम्हारा कद पढ़ाने लायक नहीं है ऐसे करते करते किसी भी तरह एक ऑनलाइन कोचिंग में पढ़ाना शुरू किए कुछ दिन पढ़ाएं फिर अपना पहचान बनाकर खुद का यूट्यूब चैनल खोले और Careerwill Online Plate form पर अपना कोर्स शुरू किए तब से अपना कोचिंग क्लास चला रहे है|

गगन प्रताप सर नेटवर्थ 

Gagan Pratap Net Worth की बात तो परफेक्ट तरीके से नहीं कर सकते क्योंकि ये जानकारी सिर्फ किसी कंपनी के बारे में होता है और इसकी जनकारी कोई शिक्षक नहीं देते है लेकिन आप अंदाजा इस बात से लगा सकते है की वर्तमान 2022 में उनके यूट्यूब चननेलपर 32 लाख से अधिक सब्स्क्राइबर तो है ही साथ में अपना ऑनलाइन कोर्स चलाते है जो की Gagan Pratap Maths Paid Course है  और मार्केट में उनका बुक भी अच्छा खास revenue दे रहा है|

उपसंहार: आपको गगन सर के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई होगी बहुत कुछ सीखने को मिल होगा थोड़ा बहुत प्रेरणा भी मिली होगी की किसान का बेटा कैसे इतना बड़ा मुकाम पर पहुंचे उम्मीद है आप भी इस आर्टिकल से कुछ सीखे होंगे ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने छोटे भाई-बहन, मित्र के साथ जरूर शेयर करें|

Leave a Reply