CRPF Head Constable Ministerial and ASI के लिए पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र एवं मॉडल पेपर पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप इससे अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें ताकि लिखित परीक्षा को अच्छे अंक के साथ पास कर सके|
सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरीअल एण्ड असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर के लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आप सिलेबस और एक्जाम पैटर्न के साथ प्रीवीअस ईयर क्वेश्चन पेपर को खुद से सॉल्व करें इससे परीक्षा पैटर्न के साथ ही इसके प्रश्नों का लेवल समझ सकते है और आप उसी अनुसार अपनी तैयारी को कर सकते है|
CRPF Question Paper PDF Download in Hindi
प्रीवीअस क्वेश्चन पेपर पीडीएफ़ को हिन्दी माध्यम में प्राप्त कर सकते है और CPRF Head Constable Ministerial Book को अपने नजदीकी बुक शॉप से खरीद सकते है अगर आपके आस-पास कोई किताब की दुकान नहीं उपलब्ध नहीं है या कोई बुक नहीं मिल पाती है तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से मात्र एकज क्लिक में अमेजन से ऑर्डर करके अपने घर मँगवा सकते है और अपनी तैयारी शुरू कर सकते है|
CRPF Head Constable Selection Process (चयन प्रक्रिया)
इसमे फाइनल सेलेक्शन के लिए 4 Phases सबसे पहले CBT परीक्षा देने होंगे यह परीक्षा पास करने के बाद Skill Test यानि टायपिंग टेस्ट पास होने के बाद Physical Standard Test (PST) पास करना होगा अंत में Document Verification (DV) होने के बाद आपका फाइनल सेलेक्शन हो जाएगा|
CRPF Head Constable Exam Pattern
सभी स्टूडेंट्स को CRPF Head Constable Syllabus के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है इसलिए हमने नीचे सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एक्जाम पैटर्न के बारे में बताया है कौन-कौन स विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे और किस सब्जेक्ट से कितने क्वेश्चन पूछे जाएंगे साथ में ये भी बताया है की कितने समय के लिए एक्जाम होगा बाकी सभी डिटेल जानकारी निम्न है|
Subject | No of Questions | No of Marks |
Quantitative Aptitude/ Mathematics | 25 | 25 |
General Intelligence/ Reasoning | 25 | 25 |
General Studies – GK/GS/Current Affairs | 25 | 25 |
Hindi / English Language (Any one optional) | 25 | 25 |
Total | 100 | 100 |
Time Duration |
CRPF Head Constable Job Profile
इसके जॉब प्रोफाइल की बात करें तो आपको नाम से ही मालूम चल रहा होगा की ये सरकारी नौकरी बहुत ही बेस्ट है क्योंकि ये जो है Ministerial में जॉब करना होगा ASI रैंक का जॉब है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें एवं इसमें अपना सीट पक्का करें|
CRPF Head Constable Previous Year Question Paper
यहाँ CRPF Previous Year Paper or CRPF Model Paper PDF उपलब्ध करवाया गया है आप इसे प्राप्त करे एवं अपना प्रैक्टिस करें और ईसी लेवल का तैयारी रखे आपका एक्जाम जरूर निकलेगा और आप जरूर नौकरी पाएंगे बस बताए गए बातों पर ध्यान रखे सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और प्रीवीअस ईयर पेपर इत्यादि के बारे में जो भी ऊपर बताया गया है|
Download CRPF Head Constable Previous Paper PDF
CRPF Previous Year Question Paper PDF in Hindi
CRPF Head Constable Model Paper PDF Download
आप अच्छे से तैयारी करें आपका सेलेक्शन जरूर होगा हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है|