Bihar SSC Paper Leak and Exam Cancelled | BSSC पेपर लिंक होने के बाद छात्रों द्वारा प्रदर्शन करने से परीक्षा हुआ रद्द, 45 दिन बाद फिर से परीक्षा करवाने का दावा

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) का पेपर लीक होने के बाद लाखों स्टूडेंट्स का मांग पूरा हुआ सभी का कहना था की पेपर को कैंसल करके फिर से आयोजित करवाया जाए, उसी स्टूडेंट्स प्रदर्शन को देखते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया है अब आयोग के तरफ से दावा किया जा रहा की इसका परीक्षा 45 दिन के बाद फिर से आयोजित करवाया जाएगा|

Bihar SSC CGL 3 Paper Cancelled 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय 3 परीक्षा का आयोजन 23 तारीख को दो चरणों में एवं 24 तारीख को एक चरणों में परीक्षा करवाया गया जिसके लिए राज्य के 38 जिलों में कुल 528 परीक्षा केंद्र बनाया गया था|

23 दिसंबर को पहली परीक्षा के दौरान प्रश्न पेपर के कुछ पेज व्हाट्सएप पर काफी तेजी से वायरल होने लगा और उसको जाँचने के बाद प्रश्न पत्र का ओरिजिनल पन्ना ही थे छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है की 23 तारीख को सुबह 10 बजकर 53 मिनट में मेरे पास पेपर आया था और बाकी के पास कितने पहले गया होगा इससे आप अंदाज लगाए और ये जांच का विषय है|

वही कुछ स्टूडेंट्स का कहना है की 24 को भी पेपर लिंक हुआ था लेकीन छात्र नेता का कहना है की ये तो जांच का विषय है ये कहते हुए सभी छात्रों की सहमति से 29 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे से Twitter पर महाआंदोलन करने का ऐलान किया गया है|

यदि 29 नवंबर को twitter campaign चलाने से पेपर कैसल नहीं किया जाएगा तो 4 जनवरी 2023 को सड़क आंदोलन किया जाएगा जो की दिलीप कुमार का कहना है जिनके सपोर्ट में काफी स्टूडेंट्स खड़े है| 

Join Bihar Students Unity Group

बिहार के सभी स्टूडेंट्स ने मिलकर सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया है जिसमे काफी स्टूडेंट्स जुड़े हुए है और सभी लोग एकसाथ मिलकर Twitter कैपेन का तिथि एवं हैशटैग बनाए है जिसका लिंक नीचे दिया गया है और Bihar Students Unity Group का लिंक भी नीचे दिया गया है जिसमे जुड़कर आप पल-पल की खबरे पा सकते है|

👇 Bihar Students Unity Facebook Group Join Now👇

https://www.facebook.com/groups/875183257151504/?ref=share_group_link

👇Bihar Students Unity Telegram Group Join Now👇

https://t.me/studentsunitypatna

Twitter Campaign – महाआंदोलन के लिए तैयार रहे जुड़े एवं शेयर करें 🙏

👇 Click Here and Retweet👇

Leave a Reply