बिहार बोर्ड 12th की परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा से पहले BSEB बोर्ड ने जारी किया दिशा निर्देश इसे जरूर पढ़े

Bihar Board Class 12th Exam Guidelines in Hindi 2023

BSEB Intermediate Exam: बिहार इंटर का परीक्षा कल यानि 01 फरवरी 2023 दिन बुधवार से शुरू होने जा रहा है इससे पहले Bihar School Examination Board द्वारा सभी परीक्षार्थी के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी किया गया है जिसे आपको जानना चाहिए ताकि परेशानी से बच सके और सही तरीका से अपनी परीक्षा को दे सकते है|

क्लास 12 के सभी विद्यार्थी का लगभग पूरी तैयारी हो चुकी होगी और परीक्षा से पहले तक थोड़ा बहुत रिवीजन किया जा सकता है, बोर्ड के द्वारा आधिकारिक नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी| कंप्युटर साइंस एवं योग वाले स्टूडेंट का 18 फरवरी को एग्जाम होगा, इस वर्ष 13 लाख 18 हजार 227 छात्र -छात्राएं परीक्षा में बैठ रहे है, जिनमे से लड़कों की संख्या कुल 6 लाख 81 हजार 795 है वही लड़कियों की कुल संख्या 6 लाख 36 हजार 432 है| इस एग्जाम के लिए पूरे राज्य में कुल 1464 केंद्र बनए गए है|

इंटर परीक्षा कार्यक्रम 2023 

आनंद किशोर के अनुसार फिर तीनों संकाय का परीक्षा तिथि में बदलाव करते हुए 1 फरवरी से शुरू होना तय किया गया है और ये परीक्षा 11 फरवरी तक लिया जाएगा जो की हर दिन प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक ली जाएगी वही दूसरी पाली की परीक्षा 1 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर 5 बजे तक लिया जाएगा, प्रत्येक विषय एवं प्रति पाली में 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा|

Bihar Board Class 12 Exam Time Table 2023 

Article Name बिहार बोर्ड 12th की परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा से पहले BSEB बोर्ड ने जारी किया दिशा निर्देश इसे जरूर पढ़े
Board Name Bihar School Examination Board (BSEB)
12th Exam Start Date 1 February 2023
12th Exam Last Date 11 February 2023
1st Shift Time 9:30 AM to 12:45 PM
2nd Shift Time 1:45 PM to 5:00 PM
Official Website biharboardonline.bihar.gov.in

Exam Time Table | परीक्षा समय सारणी 

कक्षा 12 का सभी सब्जेक्ट परीक्षा का पूरा समय सारिणी नीचे दर्शाया गया है आप अपने विषय से संबंधित जानकारी को देखे|

Date Shift I  Shift II

01 फरवरी 2023 

गणित हिन्दी  
02 फरवरी    भौतिकी  अंग्रेजी 
03 फरवरी   रसायन शास्त्र  भूगोल 
04 फरवरी  अंग्रेजी (विज्ञान एवं वाणिज्य) इतिहास, वोकेशनल ट्रेड पेपर-1 
06 फरवरी  जीवविज्ञान  राजनीति शास्त्र
07 फरवरी  हिन्दी (विज्ञान एवं वाणिज्य) अर्थशास्त्र, ट्रेड पेपर-2 
08 फरवरी  कृषि, बीएसटी  मनोविज्ञान, इंटरप्रेनयोरशिप 
09 फरवरी  अनिवार्य भाषा  गृह विज्ञान, एकाउंटेसी 
10 फरवरी एनआरबी   संगीत 
11 फरवरी   एमबी   समाज शास्त्र 
18 फरवरी  कंप्युटर साइंस, योगा    

यहाँ पढ़े परीक्षा गाइडलाइंस

  • सभी परीक्षार्थी को BSEB द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड एवं साथ में अपना वैलिड पहचान पत्र सेंटर पर लेकर जाना होगा|
  • विद्यार्थी को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना है|
  • एग्जाम हॉल में किसी भी प्रकार का एलेक्ट्रॉनिक समान लेकर नहीं जाना है जैसे: मोबाइल फोन, हेड फोन, घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स|
  • सभी छात्र को अपने साथ कोई एक पहचान पत्र लेकर जाना होगा जैसे: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या स्कूल का सर्टिफिकेट जैसा कोई डॉक्युमेंट होना चाहिए|
  • Exam Hall में प्रवेश से पहले सभी विद्यार्थी की तलाश ली जाएगी इसलिए किसी भी प्रकार का कोई चिट या पुर्जा या अन्य समान नहीं लेकर जाए जिसे मनाही किया गया है|

एग्जाम सेंटर पर ये धारा लागू हुई

बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है जिसके तहत छात्र/छात्रों को छोड़कर सेंटर के 200 मीटर के क्षेत्र में किसी अन्य व्यक्ति को नहीं रहना है, परीक्षा को सही ढंग से सफलतापूर्वक आयोजन के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए है, एवं प्रति 500 स्टूडेंट के एक वीडियोग्राफर एपॉइंट किया गया है|

Class 12 All Notes PDF | कक्षा 12वीं नोट्स पीडीएफ़ 

क्लास 12 परीक्षा टाइम टेबल के साथ-साथ आप बिहार बोर्ड से संबधित साइंस से सभी सब्जेक्ट हस्तलिखित नोट्स पीडीएफ़ भी प्राप्त कर सकते है जो इस प्रकार है-

12th Class Physics Handwritten Notes PDF in Hindi Download

Class 12 Chemistry Handwritten Notes PDF Download in Hindi

Bihar Board 12th Biology PDF Notes in Hindi Download

Bihar Board 12th Maths Notes PDF Download in Hindi

BSEB Class 12 Hindi All Chapter Notes PDF Download

Leave a Reply