All Subject Top Teacher for Competitive Exams | प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट शिक्षकों का लिस्ट

Best Teacher for Competitive Exam: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो शुरू कर देते है लेकिन अच्छे गुरु न मिल पाने से रास्ता भटक जाते है और कुछ दिनों के बाद समझ आता है की मेरे कैरियर के लिए ये सही शिक्षक नहीं है कभी कम सिलेबस पढ़ाने वाले शिक्षक मिल जाते है तो कभी उच्च लेवल का और हमे हमेशा से खोज रहता है जो शिक्षक बिल्कुल बेसिक से कान्सेप्ट के साथ पढ़ाएं वैसे शिक्षक सही समय पर मिल नहीं पाते है काफी छात्रों का परेशानी को देखते हुए ये लेख तैयार किया गया है ताकि अब कोई स्टूडेंट्स को भटकना न पड़े और सही समय पर सही गुरु मिल जाए|

जब से यूट्यूब एवं एप के जरिए ऑनलाइन क्लास शुरू हुआ है तब से काफी नए नए शिक्षक देखने को मिलते है और जब पहली बार एक दम शुरू से तैयारी करने की सोचते है तो कोई गाइड नहीं करने वाला होता है तो ऐसे शिक्षक के जाल में फँसते है जिन्हे न तो कोई अनुभव रहता है न ही किसी परीक्षा को पास किए होते है लेकिन स्टूडेंट्स को कैसे अपना जाल में फंसा का कोर्स बेचकर बिजनेस करें ये अच्छे से आता है तो ऐसे शिक्षक से बचने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढे और जाने की आपके लिए सबसे बेस्ट टीचर कौन कौन हो सकते है और आपको किस शिक्षक से पढ़ना चाहिए|

Top Teacher for Competitive Exam

Competition के क्षेत्र में काफी परीक्षाएं होती है सबका विभाग और बोर्ड अलग-अलग होता है और सभी परीक्षा के लिए विषय भी अलग-अलग होती है तो इस पोस्ट के माध्यम से सिर्फ वैसे परीक्षा के लिए टीचर का नाम सूची देखने को मिलेगा जो प्रतियोगिता के क्षेत्र में काफी चर्चित परीक्षा है और उस परीक्षा के लिए अधिक छात्र तैयारी कर रहे है| जैसे: Bank, SSC, Railway, SI, Constable, Army, CTET, Lekhpal, Patwari and Other Competitive Exam.

अगर आप किसी छोटे परीक्षा की तैयारी करते है या वैसे एक्जाम जिसके बारे में अधिक स्टूडेंट्स को मालूम न हो तो आप उससे मिलता जुलता चर्चित परीक्षा से संबंधित सिलेबस और विषय के अनुसार शिक्षक से पढ़ सकते है लेकिन अमूमन देखा गया है जो छात्र General Competition की तैयारी करते है लगभग सभी परीक्षा मिलते जुलते सिलेबस एवं सब्जेक्ट के आधार पर प्रश्न आते है|

Best Maths Teacher on YouTube for Competitive Exam

सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए यूट्यूब पर टॉप 10 टीचर का नाम लिस्ट नीचे दिया गया है आप इन में से किसी एक शिक्षक को फॉलो करके अपनी तैयारी को अच्छी मुकाम दे सकते है और सभी छोटे से बड़े लेवल के परीक्षा में पूछे जाने वाले गणित प्रश्न को आसानी से हल कर सकते है|

  • Abhinay Sharma Sir (Abhinay Maths)
  • Pawan Rao Sir (Mother’s Coaching)
  • Ramo Sir (Examo Channel)
  • Rakesh Yadav Sir (Rakesh Yadav Reader’s Publication)
  • Gagan Pratap Sir (Gagan Pratap Maths)
  • Dixit Sir
  • Mohit Goyal Sir 
  • Aditya Ranjan Sir
  • Vipin Yadav Sir (Math Masti)
  • Rahul Deshwal Sir (Toptak)

जरूरी नहीं की ये सभी टीचर से पढ़े आपको जिनसे समझ में आता है जिनका पढ़ाने का अंदाज अच्छा लगता है उनको अपना गुरु माने और पढ़ना शुरू करें अगर कोई टॉपिक एक शिक्षक से समझ नहीं आता है तब उस टॉपिक के बारे में दूसरे टीचर का विडिओ देखकर कान्सेप्ट को क्लियर कर सकते है|

Best Reasoning Teacher for Competitive Exam

रिजनिंग विषय को स्कोरिंग सब्जेक्ट माना जाता है कुछ छात्र तो ऐसे भी है जो रिजनिंग के लिए थोड़ा बहुत यूट्यूब की मदद से पढ़कर खुद तैयारी कर लेते है और एक्जाम में अच्छा स्कोर कर लेते है अगर आप रिजनिंग का क्लास करना चाहते है तो नीचे बताए गए टीचर में से किसी एक को आप फॉलो करके तैयारी कर सकते है|

  • Bank Exam Reasoning by Puneet Sir
  • Saurav Singh Sir Bank Reasoning Teacher (Adda 247)
  • Piyush Varshney Sir
  • Arun Sir 
  • Priyal Mam Reasoning ( Pradhit Classes)
  • Pulkit Sir (Exampur)

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे बेस्ट रिजनिंग टीचर का नाम ऊपर बताया गया है आप जाकर यूट्यूब सर्च करके चेक करें जो अच्छे लगे उनसे पढ़ना शुरू करें ये सभी अच्छे टीचर है|

Best GS Teacher for Competitive Exam

सामान्य अध्ययन में तो विभिन्न विषय को रखा गया है लेकिन जिस विषय के जो विशेष जानकार टीचर है उनके बारे मे बता गया है और सम्पूर्ण विषय के जानकार शिक्षक का नाम भी बताया गया जो इस प्रकार है-

  • Khan Sir Patna (Khan GS Research Center)
  • Target with Alok
  • Abhishek Sir History
  • Vivek Yadav Sir Geography
  • Ankit Awasthi Sir
  • Varun Awasthi Sir
  • Nitin Sir Polity
  • Kumar Gaurav Sir Current Affairs (Utkarsh Classes)

Best Science Teacher for Competitive Exam

सामान्य विज्ञान से भी ज्यादा या कम सभी competitive exam में प्रश्न देखने को मिलता है इसलिए हमने यहाँ साइंस के टॉप टीचर का लिस्ट भी दिया है ताकि आपका साइंस टॉपिक की तैयारी भी अच्छे तरह से हो पाए|

  • Khan Sir
  • SK Jha Sir Science
  • Priya Choudhary (Science by Priya Mam)
  • Kajal Ma’am (Futurekul Coaching – Times Coaching Center)
  • Shipra Mam
  • Amrita Mam
  • Kumar Gaurav Sir (Utkarsh Classes)
  • Neeraj Sir Science

Best English Teacher for Competitive Exam

अंग्रेजी सब्जेक्ट से तो सभी परीक्षाओं में प्रश्न नहीं आते है लेकिन कुछ परीक्षाओं में इसका बहुत importance है क्योंकि इससे अच्छे खासे क्वेस्शन्स आते है आप भी उस एक्जाम की तैयारी करते है जिसमे इंग्लिश शामिल है तो इनमे से किसी एक टीचर को फॉलो करके तैयारी कर सकते है|

  • Neetu Mam (KD Campus)
  • Gopal Verma Sir 
  • Jaideep Sir English
  • Parneet Mam (English with Parneet Ma’m)
  • Rani Ma’am (English with Rani Mam)
  • Sanjeev Sir 
  • Harsh Sir

Best Teacher for CTET Exam

प्रत्येक वर्ष सीटेट की परीक्षा आयोजित कारवाई जाती है इसके छात्र भी काफी है और अच्छे शिक्षक की तलाश करते रहते है तो सीटेट के लिए कुछ बेस्ट टीचर का लिस्ट नीचे दिया गया है जो इस प्रकार है-

  • Himanshi Singh Mam (Let’s Learn)
  • Sachin Choudhary (Sachin Academy)
  • R.P Sir (Chandra Institute)
  • Ashish Sir (Adda 247)
  • Solanki Sir (Adda 247)

निष्कर्ष: इस लेख में Online Competitive  Exam की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए टीचर का नाम सूची उपलब्ध करवाया गया अगर आप इनमे से किसी भी टीचर को फॉलो कर रहे है तो आपके तैयारी को अच्छी मुकाम मिलेगी और अच्छे मार्गदर्शन भी मिलेंगे अगर नहीं फॉलो करते है तो आप यूट्यूब पर सर्च करके देखे अगर क्लास अच्छा लगे तो जरूर इनसे पढ़े ये अच्छे टीचर की श्रेणी में आते है|

Leave a Reply