
12th Arts के बाद क्या करें?
आर्ट्स से 12th पास करने के बाद छात्रों के पास कैरियर के कई विकल्प होते है | तो आइये जानते है उन कैरियर ऑप्शन के बारे में जो आप 12th पास करने के बाद कर सकते है |
12th के बाद मॉस कम्युनिकेशन करें –
अगर आप अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आप इसके लिए आप किसी भी अच्छे कॉलेज से पत्रकारिता का कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बना सकते है |
12th के बाद LAW ( LLB )करें
अगर आप वकालत करना चाहते है और अगर आप अच्छा आर्ग्युमेंट कर सकते है तो आप अपने कैरियर ऑप्शन के रूप में वकालत को चुन सकते है | इसके लिए आप 12th के बाद LLB और LLM कर सकते है |
12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) करें
आप 12th पास करने के बाद जिस भी विषय में इंट्रेस्ट रखते है उस विषय से B.A. कर सकते है | BA करने के बाद MA कर सकते है | ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप BA करने के बाद अगर टीचिंग के क्षेत्र में जाना कहते है तो बी.एड करें | इससे आप टीचिंग की जॉब के लिए भी अप्लाय कर सकते है |
12th के बाद Hotel Management (होटल मैनेजमेंट) कोर्स करें –
अगर आप अपना कैरियर होटल इंडस्ट्री में बनना चाहते है तो आप 12th के बाद होटल मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है |
12th के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करें
आज के समय में इवेंट मनेजमेंट एक बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन के रूप में बनकर उभरा है | अगर आप किसी भी प्रोग्राम को अच्छे से मनेजमेंट कर सकते है तो आपके लिए इवेंट मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इसके बाद आप शादी, पार्टी या कर कई तरह के आयोजन के इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा कमा सकते है | आज के समय में यह एक अच्छा करियर ऑप्शन है |
आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी लगती है?
तो आपको बता दे की आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ने वाले छात्रों को निम्न नौकरी के पात्र हो सकते है –
- Teacher (शिक्षक)
- Advocate (वकील)
- होटल मैनेजमेंट
- फैशन डिजाइनर
- टेक्सटाइल डिजाइनर
- और भी अन्य विकल्प है |
हम उम्मीद करते है की ये सभी कैरियर ऑप्शन जानकर 12th के बाद क्या करें की आपकी समस्या हल हो गयी होगी | और आप इन दिए गए ऑप्शन में कोई भी अच्छा कैरियर ऑप्शन चुन सकते है |