Best Career Option for Arts Students in Hindi | 12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट क्या करें? यहाँ जाने हिन्दी में

Courses + Job, 12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट क्या करें हिन्दी में, arts students 12th ke baad kya kare, आर्ट्स साइड कोर्स.
 
After 12th Arts Student Career: 12th पास करने के बाद आर्ट्स के छात्र काफी कंफ्यूज हो जाते है और उनके लिए सबसे बड़ा सवाल बन जाता है की अब 12th तो हो गया अब आगे क्या करें जिससे मेरा कैरियर बन सकता है | वे सोचते है की उनके कैरियर के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है और उन्हें अपने अच्छे भविष्य के लिए क्या करना चाहिए |
 
क्यूंकि यह आपके कैरियर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है | इस समय बिना सोचे समझे किया गया आपका एक गलत फैसला आपको जीवन भर पछताने के लिए मजबूर कर सकता है | इसलिए अपनी योग्यता , अच्छे जॉब के विकल्प आपका इंट्रेस्ट इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपने लिए सही विकल्प चुने | आपके लिए कौन से विकल्प सही रहेंगे इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे जो की 12th pas karne ke bad kya kare इस समस्या को काफी हद तक सुलझा देंगे |
 
तो आइये जानते है की आखिर 12th आर्ट पास करने के बाद क्या है आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन क्या क्या हो सकते है नीचे दिया गया सभी जानकारी आवश्य पढ़े फिर फैसला करे | 
arts students

12th Arts के बाद क्या करें?

आर्ट्स से 12th पास करने के बाद  छात्रों के पास कैरियर के कई विकल्प होते है  | तो आइये जानते है उन कैरियर ऑप्शन के बारे में जो आप 12th पास करने के बाद कर सकते है | 

12th के बाद मॉस कम्युनिकेशन करें –

अगर आप अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आप इसके लिए आप किसी भी अच्छे कॉलेज से पत्रकारिता का कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बना सकते है |

12th के बाद LAW ( LLB )करें 

अगर आप वकालत करना चाहते है और अगर आप अच्छा आर्ग्युमेंट कर सकते है तो आप अपने कैरियर ऑप्शन के रूप में वकालत को चुन सकते है | इसके लिए आप 12th के बाद LLB और LLM कर सकते है | 

12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) करें 

आप 12th पास करने के बाद जिस भी विषय में इंट्रेस्ट रखते है उस विषय से B.A. कर सकते है | BA करने के बाद MA कर सकते है | ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप BA करने के बाद अगर टीचिंग के क्षेत्र में जाना कहते है तो बी.एड करें | इससे आप टीचिंग की जॉब के लिए भी अप्लाय कर सकते है | 

12th के बाद Hotel Management (होटल मैनेजमेंट) कोर्स करें –

अगर आप अपना कैरियर होटल इंडस्ट्री में बनना चाहते है तो आप 12th के बाद होटल मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है | 

12th के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करें 

आज के समय में इवेंट मनेजमेंट एक बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन के रूप में बनकर उभरा है | अगर आप किसी भी प्रोग्राम को अच्छे से मनेजमेंट कर सकते है तो आपके लिए इवेंट मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इसके बाद आप शादी, पार्टी या कर कई तरह के आयोजन के इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा कमा सकते है | आज के समय में यह एक अच्छा करियर ऑप्शन है | 

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी लगती है?

तो आपको बता दे की आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ने वाले छात्रों को निम्न नौकरी के पात्र हो सकते है –
  • Teacher (शिक्षक)
  • Advocate (वकील)
  • होटल मैनेजमेंट
  • फैशन डिजाइनर
  • टेक्सटाइल डिजाइनर
  • और भी अन्य विकल्प है |

हम उम्मीद करते है की ये सभी कैरियर ऑप्शन जानकर 12th के बाद क्या करें की आपकी समस्या हल हो गयी होगी | और आप इन दिए गए ऑप्शन में कोई भी अच्छा कैरियर ऑप्शन चुन सकते है | 

Leave a Reply