Best Career Option After 12th Commerce Student: 12th पास करने के बाद कॉमर्स के छात्र काफी कंफ्यूज हो जाते है और उनके लिए सबसे बड़ा सवाल बन जाता है की अब 12th तो हो गया अब आगे क्या करें जिससे मेरा कैरियर बन सकता है | वे सोचते है की उनके कैरियर के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है और उन्हें अपने अच्छे भविष्य के लिए क्या करना चाहिए |
क्यूंकि यह आपके कैरियर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है | इस समय बिना सोचे समझे किया गया आपका एक गलत फैसला आपको जीवन भर पछताने के लिए मजबूर कर सकता है | इसलिए अपनी योग्यता , अच्छे जॉब के विकल्प आपका इंट्रेस्ट इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपने लिए सही विकल्प चुने | आपके लिए कौन से विकल्प सही रहेंगे इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे जो की 12th pas karne ke bad kya kare इस समस्या को काफी हद तक सुलझा देंगे |

तो आइये जानते है की आखिर 12th कॉमर्स पास करने के बाद क्या है आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन क्या क्या हो सकते है नीचे दिया गया सभी जानकारी पढ़े उसके बाद अपने कैरियर के बारे में फैसला करे |
12th के बाद कॉमर्स के छात्र क्या करें?
कॉमर्स के छात्र 12th के बाद फाइनेंस, बैंकिंग और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | उनके लिए कौन कौन से अच्छे विकल्प है जान लेते है |
चार्टेड अकॉउंटेन्सी आज के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सेज में से एक है | 12th पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम के के छात्र CA कोर्स में दाखिला ले सकते है | तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और पिछले सालो में हुए GST जैसे टैक्स रिफॉर्म के कारन CA की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है | यह कोर्स अन्य किसी भी प्रोफेसनल कोर्स की तुलना में सस्ता है | और अगर आप लगन मेहनत से पढाई करते है और गाइडेंस के लिए किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेते है तो आप कोर्स को 4 साल में पास कर सकते है | और 12th पास करने के 4 साल बाद CA के रूप में किसी अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है या स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आपकी इनकम बढ़ने के साथ आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है |
12th के बाद कम्पनी सेक्रेटरी ( CS ) कोर्स करें
कॉमर्स के छात्रों के लिए कम्पनी सेक्रेटरी भी एक अच्छा ऑप्शन है | कम्पनी सेक्रेटरी कम्पनी से जुड़े सभी वित्तीय और क़ानूनी मामलों को अधिक अच्छे से समझते है इसलिए अन्य किसी की तुलना में वो कम्पनी को ज्यादा अच्छे से चला सकते है |
12th के बाद BBA करें
आप 12th करने के बाद बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स भी कैरियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है | लेकिन BBA करने का फायदा तभी है जब इसके बाद आप इसकी मास्टर डिग्री MBA करते है | अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से BBA और MBA करते है तो आपके सामने कैरियर के कई विकल्प खुल जाते है | एक MBA प्रोफेसनल का कार्य किसी भी कम्पनी के मैनेजमेंट को सभांलने का होता है | किसी भी कम्पनी के सीईओ जैसे ऊँचे पदों पर एक MBA प्रोफेशनल होते है | लेकिन MBA कोर्स एक महंगा कोर्स है |
12th के बाद बी.कॉम करें
कॉमर्स से 12th पास करने के बाद आप बी.कॉम कर सकते है | बी.कॉम करने से आपके एकाउंट्स और व्यापार प्रबंधन जैसे विषयों की समझ बढ़ती है | और इस 3 साल के कोर्स में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है | लेकिन इस डिग्री के साथ ही आपको अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए एडिशनल कोर्स करने की जरुरत होती है |
12th के बाद BMS करें
बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS )यह 3 साल का कोर्स है| और कॉमर्स के छात्र इस कोर्स को करने के बाद कई अच्छी कम्पनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है| यह जॉब के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है और इसके बाद कई अच्छी कम्पनीज आपको जॉब के लिए ऑफर करती है|